in

पाकिस्तानी सेना में जवानों की भारी कमी, गांववालों को दी जा रही हथियार की ट्रेनिंग Politics & News

पाकिस्तानी सेना में जवानों की भारी कमी, गांववालों को दी जा रही हथियार की ट्रेनिंग Politics & News

[ad_1]

Image Source : X
PoK में गांववालों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान हर दिन खौफ के साए में गुजार रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी है। सेना अब हमले का समय और लक्ष्य तय करने में जुटी है। दूसरी ओर, भारत के इस रुख से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। पाकिस्तानी सेना पैनिक में है और उसके चीफ जनरल आसिम मुनीर की नींद उड़ी हुई है। पाकिस्तानी सेना में जवानों की भारी कमी हो गई है, जिसके चलते अब वे PoK में गांववालों को जंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

#

युद्ध में हिस्सा लेने से कतरा रहे हैं पाकिस्तानी सैनिक

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तानी सेना ने कैंप लगाए हैं, जहां स्थानीय ग्रामीणों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। वीडियो में कुर्ता-पायजामा पहने ग्रामीण बंदूक चलाना और निशाना साधना सीखते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी सैनिक उन्हें भारतीय सेना से मुकाबले के लिए तैयार कर रहे हैं। दरअसल, कई पाकिस्तानी सैनिक युद्ध में हिस्सा लेने से कतरा रहे हैं और कई तो फौज छोड़कर ही जा चुके हैं। जवानों की कमी के कारण सेना को स्थानीय लोगों पर निर्भर होना पड़ रहा है, जिन्हें भारत के खिलाफ भड़काकर हथियार थमाए जा रहे हैं।

PoK में मदरसे और स्कूल 10 दिनों के लिए बंद

पाकिस्तान में भारत के संभावित हमले का डर इस कदर है कि PoK में कर्फ्यू जैसा माहौल है। हजारों मदरसे और स्कूल 10 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। बैंक और एटीएम भी बंद हैं। पाकिस्तान के हबीब बैंक ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास अपनी शाखाएं अचानक बंद कर दीं। शाखाओं के बाहर नोटिस में लिखा है कि सुरक्षा कारणों से बैंक और एटीएम बंद किए गए हैं। ऑफिसों में सिर्फ आपात सेवाएं चल रही हैं। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच कारोबार भी पूरी तरह बंद हो चुका है। ऐसे में आने वाले दिनों में पाकिस्तान की हालत और जर्जर हो सकती है।

Latest India News



[ad_2]
पाकिस्तानी सेना में जवानों की भारी कमी, गांववालों को दी जा रही हथियार की ट्रेनिंग

Gurugram News: एंबियंस मॉल में ट्रायल रूम से हीरे की अंगूठी चोरी  Latest Haryana News

Gurugram News: एंबियंस मॉल में ट्रायल रूम से हीरे की अंगूठी चोरी Latest Haryana News

Rewari News: कड़ी सुरक्षा के बीच कल 12 केंद्रों पर होगा नीट  Latest Haryana News

Rewari News: कड़ी सुरक्षा के बीच कल 12 केंद्रों पर होगा नीट Latest Haryana News