[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Mon, 19 Aug 2024 12:28 AM IST
नारनौल। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के निर्देशन में विद्यार्थी व शिक्षक रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। सभी विद्यार्थी व शिक्षक रविवार शाम को राष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली पहुंचेंगे व 19 अगस्त सुबह 10 बजे राष्ट्रपति से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करेंगे और रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति को राखी बांधी जाएगी।
प्राचार्य लीलू राम यादव आरोही ने बताया कि हरियाणा की ओर से राष्ट्रपति से भेंट करने के लिए आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंढाना के पांच विद्यार्थी व एक शिक्षिका का चयन किया गया है। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति देश भर के शिक्षक व स्कूली बच्चों से मुलाकात करने वाली हैं। राष्ट्रपति भवन जाने वाले बच्चों में 8 से 15 साल के ऐसे विद्यार्थी शामिल हैं, जो जिला स्तर पर या राज्य स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे हैं। उनका चयन राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले बच्चों के रूप में किया गया है। इनमें आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिका डा. पूनम प्रवक्ता अंग्रेजी और विद्यार्थियों में अंतिमा पुत्री प्रदीप, आकाश पुत्र दयाराम,भूमिका पुत्री सुभाष चंद्र, इशांत पुत्र रजनीश, हिमांशी पुत्री राजेंद्र सिंह शामिल हैं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: आरोही स्कूल मंढाना के विद्यार्थी राष्ट्रपति को बांधेंगे राखी