in

सिंगापुर में 16वें आम चुनाव के लिए मतदान जारी, जानें कौन किस पर भारी Today World News

सिंगापुर में 16वें आम चुनाव के लिए मतदान जारी, जानें कौन किस पर भारी Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
सिंगापुर चुनाव में मतदान देने जाते लोग।

सिंगापुर: सिंगापुर में 16वें आम चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे (स्थानीय समयानुसार) से ही मतदान जारी है। इस चुनाव में कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह चुनाव नतीजों के बाद ही साफ हो सकेगा। बताया जा रहा है कि यह मतदान आज रात आठ बजे तक जारी रहेगा। लोग सुबह से मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए पहुंचने लगे हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में 27,58,846 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पात्र हैं। मतदान के लिए 1,240 केंद्र बनाए गए हैं। देर रात तक नतीजे आने की उम्मीद है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने लोगों से सत्तारूढ़ ‘पीपुल्स एक्शन पार्टी’ (पीएपी) के लिए वोट देने की अपील की। कुल 97 संसदीय सीट में से 92 पर विभिन्न राजनीतिक दलों के 211 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इन चुनाव में महंगाई एवं विदेशी श्रमिकों की बढ़ती संख्या प्रमुख मुद्दे रहे।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग का भविष्य दांव पर

सिंगा पुर के मौजूदा प्रधानमंत्री लॉरेंग वोंग का भविष्य इस चुनाव में दांव पर है। देखना होगा कि सिंगापुर की जनता उन्हें एक बार फिर सत्ता में आने का मौका देती है या नहीं। बता दें कि सिंगापुर में 32 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 राजनीतिक दल और दो निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। सिंगापुर में निर्वाचन क्षेत्र वे चुनावी प्रभाग होते हैं जिनका प्रतिनिधित्व संसद में एक या एक से अधिक सीट द्वारा किया जा सकता है। पीएपी ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि विपक्षी ‘वर्कर्स पार्टी’ (डब्ल्यूपी) आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 26 संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रही है। ‘प्रोग्रेस सिंगापुर पार्टी’ (पीएसपी) ने छह निर्वाचन क्षेत्रों में 13 उम्मीदवार उतारे हैं।  (भाषा)

 

Latest World News



[ad_2]
सिंगापुर में 16वें आम चुनाव के लिए मतदान जारी, जानें कौन किस पर भारी

If India attacks Pakistan, Bangladesh should occupy Northeastern States: Muhammad Yunus’ aide Today World News

If India attacks Pakistan, Bangladesh should occupy Northeastern States: Muhammad Yunus’ aide Today World News

Gurugram News: ऑनलाइन होगी आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया  Latest Haryana News

Gurugram News: ऑनलाइन होगी आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया Latest Haryana News