in

MS Dhoni एक सिक्स लगाते ही करेंगे बड़ा कमाल, RCB के खिलाफ ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भ Today Sports News

MS Dhoni एक सिक्स लगाते ही करेंगे बड़ा कमाल, RCB के खिलाफ ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भ Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
एमएस धोनी

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब देखने को मिला है जिसमें वह 10 मैच खेलने के बाद 8 में हार का सामना कर चुके हैं। सीएसके इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम भी है। वहीं अभी भी सीएसके को चार मैच मौजूदा सीजन में और खेलने हैं और इसमें उनका अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से 3 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस मैच में सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका भी है।

धोनी एक छक्का लगाते ही करेंगे बड़ा कमाल

एमएस धोनी का आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 34 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.64 के औसत से कुल 894 रन बनाए हैं। इसमें चार अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। धोनी ने आरसीबी के खिलाफ कुल 49 छक्के भी लगाए हैं। ऐसे में यदि वह आरसीबी के खिलाफ होने वाले इस मैच में एक और छक्का लगा दिया तो आईपीएल में पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिनके नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ छक्कों का अर्धशतक पूरा करने का रिकॉर्ड होगा। अब तक आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम पर है जिन्होंने कुल 55 छक्के लगाए हैं, वहीं धोनी इस लिस्ट में 49 सिक्स के साथ दूसरे नंबर हैं।

आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी

  • डेविड वॉर्नर – 55 छक्के
  • एमएस धोनी – 49 छक्के
  • केएल राहुल – 43 छक्के
  • आंद्रे रसेल – 38 छक्के
  • रोहित शर्मा – 38 छक्के

बेंगलुरु में 500 रन पूरे करने से सिर्फ 11 कदम दूर धोनी

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एमएस धोनी का रिकॉर्ड आईपीएल में काफी बेहतर है, जिसमें उन्होंने 13 मैचों में 81.50 के औसत से कुल 489 रन बनाए हैं। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में धोनी यदि 11 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह इस मैदान पर आईपीएल में 500 रनों का आंकड़ा छूने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें

CSK के नंबर-1 गेंदबाज बनने से एक विकेट दूर रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो छूट जाएंगे पीछे

ऐसा कैच जिसे देख आप भी अपने दांतों तले दबा लेंगे उंगली, राशिद खान ने तो गजब ही कर दिया, देखें VIDEO

Latest Cricket News



[ad_2]
MS Dhoni एक सिक्स लगाते ही करेंगे बड़ा कमाल, RCB के खिलाफ ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भ

Charkhi Dadri News: शिक्षा समिति की वार्षिक बैठक 11 को  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: शिक्षा समिति की वार्षिक बैठक 11 को Latest Haryana News

Soviet-era spacecraft meant to land on Venus set to plunge to Earth half-century after failed launch Today World News

Soviet-era spacecraft meant to land on Venus set to plunge to Earth half-century after failed launch Today World News