in

‘भारत की ताकत सिर्फ हथियार नहीं, एकता भी है’, पीएम मोदी ने पाक को दिया सख्त संदेश Politics & News

‘भारत की ताकत सिर्फ हथियार नहीं, एकता भी है’, पीएम मोदी ने पाक को दिया सख्त संदेश Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पहलगाम में पिछले हफ्ते हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के अमरावती पहुंचे। यहां एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को परोक्ष रूप से संदेश देते हुए कहा कि आज भारत की ताकत सिर्फ हमारे हथियार ही नहीं हैं, बल्कि हमारी एकता भी है। पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें नए राजधानी शहर अमरावती का निर्माण फिर से शुरू करना भी शामिल है। 

विकसित राज्य में बदलने की शक्ति है अमरावती

अमरावती को राजधानी बनाना आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का ड्रीम प्रोजेक्ट है। पीएम मोदी ने कहा कि अमरावती सिर्फ एक शहर नहीं है, बल्कि यह आंध्र प्रदेश को एक विकसित राज्य में बदलने की शक्ति है। उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) नीत राजग सरकार के नेतृत्व वाले इस दक्षिणी राज्य के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 

94 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

पीएम मोदी ने शुक्रवार 94 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें राजधानी शहर के संस्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे उन्नयन और रक्षा संबंधी प्रतिष्ठान शामिल हैं। इस अवसर पर मोदी ने घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री नायडू के निमंत्रण पर 21 जून को राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। 

पीएम मोदी ने देश की रक्षा शक्ति की सराहना की

पीएम मोदी ने देश के वैज्ञानिक समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि हमने डीआरडीओ की नई मिसाइल परीक्षण रेंज की आधारशिला रखी है। नागयालंका में बनने जा रही नवदुर्गा टेस्टिंग रेंज, मां दुर्गा की तरह देश की रक्षा क्षमताओं को शक्ति देगी। 

आंध्र के विकास के लिए मुझे हमेशा अपने साथ पाएंगे- PM

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आंध्र प्रदेश के लोगों और यहां बैठे अपने सहयोगियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप आंध्र प्रदेश के विकास के लिए मुझे हमेशा अपने साथ पाएंगे।’ इसके अलावा, एनटीआर के नाम से लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामाराव का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि उन्होंने विकसित आंध्र प्रदेश का सपना देखा था। 

हमने एनटीआर का सपना पूरा कर दिया- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें अमरावती को आंध्र प्रदेश को विकसित भारत का विकास इंजन बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने एनटीआर का सपना पूरा कर दिया है। चंद्रबाबू, भाई पवन कल्याण, हमें यह करना है और हमें ही यह करना है।’

विकसित भारत का हो रहा निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अब उन देशों में शामिल है, जहां बुनियादी ढांचे का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का निर्माण चार स्तंभों – गरीब, किसान, युवा और महिला शक्ति पर किया जाएगा। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News



[ad_2]
‘भारत की ताकत सिर्फ हथियार नहीं, एकता भी है’, पीएम मोदी ने पाक को दिया सख्त संदेश

McLaren power struggle, flexing wings, Max’s tomorrow: reading the early F1 tea leaves Today Sports News

McLaren power struggle, flexing wings, Max’s tomorrow: reading the early F1 tea leaves Today Sports News

Is India finally on the verge of glimpsing its first sub-10-second man? Today Sports News

Is India finally on the verge of glimpsing its first sub-10-second man? Today Sports News