in

बेंगलुरु में जिंदगी बचाने निकली एंबुलेंस ने बरपाया मौत का कहर, 7 को उड़ाया; VIDEO Politics & News

बेंगलुरु में जिंदगी बचाने निकली एंबुलेंस ने बरपाया मौत का कहर, 7 को उड़ाया; VIDEO Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
तेज रफ्तार एंबुलेंस ने 7 लोगों को टक्कर मार दी।

बेंगलुरु शहर के विल्सन गार्डन इलाके में एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने 7 लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। 6 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना 1 मई की है जिसका एक वीडियो आज सामने आया है।

ठेला चालक की मौत

पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे विल्सन गार्डन थाना क्षेत्र के बीटीएस रोड पर संजीविनी एम्बुलेंस चालक चिरंजीव, एम्बुलेंस को तेज गति और लापरवाही से चला रहा था। इस दौरान एंबुलेंस ने दो ठेला, एक ऑटो, एक स्कूटर और एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी। इस हादसे में 49 वर्षीय ठेला चालक रमेश की मृत्यु हो गई और बाकी 6 अन्य घायल हो गए।

हादसे का वीडियो आया सामने-

ब्रेक फेल होने पर हुआ हादसा- ड्राइवर

घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने एंबुलेंस चालक चिरंजीव को पकड़ लिया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक लोगों ने जमकर एंबुलेंस चालक की पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ से निकाला और फिर उसे थाने लेकर आई। फिलहाल इस हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज में चल रहा है।

पूछताछ में चिरंजीव ने बताया कि एम्बुलेंस का ब्रेक फेल हो जाने के वजह से ये हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-

दोस्त को एक्सीडेंट केस में कोर्ट से दिलवाई जमानत, घंटों बाद उसी के साथ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार

बेटे के अस्थि विसर्जन के लिए जा रहा था परिवार, भीषण एक्सीडेंट में मां-बाप सहित 4 की मौत; 2 घायल

Latest India News



[ad_2]
बेंगलुरु में जिंदगी बचाने निकली एंबुलेंस ने बरपाया मौत का कहर, 7 को उड़ाया; VIDEO

Pahalgam attack: UK appeals for measured approach, de-escalation Today World News

Pahalgam attack: UK appeals for measured approach, de-escalation Today World News

Top U.N. court wraps week of hearings on humanitarian aid to Gaza Today World News

Top U.N. court wraps week of hearings on humanitarian aid to Gaza Today World News