in

अब अमेरिकियों की जेब में होगा मेड इन इंडिया फोन! ट्रंप के टैरिफ से भारत की बल्ले-बल्ले Business News & Hub

अब अमेरिकियों की जेब में होगा मेड इन इंडिया फोन! ट्रंप के टैरिफ से भारत की बल्ले-बल्ले Business News & Hub

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफ और उसके बाद वाशिंगटन और बीजिंग के बीच छिड़े ट्रेड वॉर का सीधा फायदा भारत को मिलता हुआ दिख रहा है. अब जल्द ही आपको अमेरिका में लोगों हाथों में अधिकतर फोन आपको मेड इन इंडिया का बना दिखेगा. इसकी वजह है एपल अब अपना अधिकतर फोन जून तिमाही का भारत में ही बनाएगा और उसके बाद अमेरिका में उसका आयात किया जाएगा.

शुक्रवार को एक शीर्ष अधिकारी ने टैरिफ पर बोलते हुए कहा कि चीन अब अन्य देशों के लिए अपने डिवाइस को तैयार करेगा. कंपनी की दूसरी तिमाही की कमाई को लेकर बोलते हुए एपल की सीईओ टिम कुक ने कहा कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले सभी तरह के आईपैड, मैक, एपल वॉच और एयरपॉड्स प्रोडक्ट्स को विजतनाम से आयात किया जाएगा.  

टीम कुक ने कहा- जून तिमाही के दौरान हम ये उम्मीद करते हैं कि अमेरिकी बाजार में ज्यादा बिकने वाले आईफोन भारत में बने होंगे. हालांकि, चीन में जो प्रोडक्ट्स बनेंगे उसे ज्यादातर अमेरिका के बाहर दूसरे देशों में बेचा जाएगा.

उन्होंने कहा कि एपल के प्रोडक्ट्स पर टैरिफ 20 प्रतिशत का टैरिफ लगेगा, जो चीन के आयात करने पर लगाया जाता है. इसके अलावा, अप्रैल में जो एलान किया गया है, उसके बाद से कुछ निश्चित तरह के प्रोडक्ट्स पर 125 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा. ऐसे में चीन से आयात करने पर एपल के कुछ सामानों पर कम से कम 145 प्रतिशत का टैरिफ देना होगा. 

एपल सीईओ ने आगे कहा कि वर्तमान वैश्विक टैरिफ और नीतियों को कंपनियों की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है. जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में वे 5 प्रतिशत इजाफे का अनुमान लगाते हैं जो बढ़कर 95.35 बिलियन डॉलर रहेगा. एक साल पहले इसी दौरान कंपनी का मुनाफा 90.75 बिलियन डॉलर था.

गौरतलब है कि 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से दुनियाभर के देशों पर भारी भरकम टैरिफ का एलान किया गया. हालांकि, इसके बाद उन्होंने 90 दिनों के लिए उस टैरिफ पर ब्रेक लगाने का एलान किया, लेकिन चीन के ऊपर टैरिफ की दरों को और बढ़ा दिया. इसके बाद से दुनिया की दो आर्थिक महाशक्ति के बीच ट्रेड वॉर छिड़ा हुआ है. हालांकि, ट्रंप ने चीन के साथ बातचीत के संकेत देकर तनाव को कर करने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें: भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में शानदार ग्रोथ, अप्रैल में 10 महीने के उच्चतम स्तर पर PMI, IIP में भी तेजी


Source: https://www.abplive.com/business/apple-ceo-tim-cook-says-apple-to-source-majority-of-us-iphones-from-india-in-june-quarter-2936388

Vijay Deverakonda slams English hegemony, bats for Hindi and Telugu: We need to expand our kingdom Latest Entertainment News

Vijay Deverakonda slams English hegemony, bats for Hindi and Telugu: We need to expand our kingdom Latest Entertainment News

यूनिवर्सल स्टूडियो का थीम पार्क भारत लाने का प्लान:  जुरासिक पार्क से लेकर हैरी पॉटर वर्ल्ड का एडवेंचर मिलेगा; अभी केवल चार देशों में है Business News & Hub

यूनिवर्सल स्टूडियो का थीम पार्क भारत लाने का प्लान: जुरासिक पार्क से लेकर हैरी पॉटर वर्ल्ड का एडवेंचर मिलेगा; अभी केवल चार देशों में है Business News & Hub