[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आयोग की तरफ से करवाई जाने वाली परीक्षाओं में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है। वह डीएवी पीजी कॉलेज में प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 7200 नई भर्तियों के विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें 5600 पुलिस भर्तियां भी शामिल हैं। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आचार संहिता के चलते कुछ परिस्थितियों में परीक्षाओं पर असर हो सकता है और कानूनी सलाह की जरूरत भी पड़ सकती है। हालांकि एक लाख 20 हजार पक्की नौकरियों के बारे में पूछे गए सवालों पर उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि सीईटी ग्रुप 56 और 57 की परीक्षाएं पूरे हरियाणा में करवाई गई हैं। करीब 16 हजार पदों के लिए हुई परीक्षा में लगभग 45 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पंचकूला से सीसीटीवी की निगरानी की गई।
[ad_2]
परीक्षाओं में बरती जा रही पारदर्शिता : भूपेंद्र सिंह