in

सोनीपत से उत्तर प्रदेश तक साइकिल यात्रा निकाल पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि Latest Sonipat News

सोनीपत से उत्तर प्रदेश तक साइकिल यात्रा निकाल पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि Latest Sonipat News


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मां भारती साइकिल क्लब के सदस्यों ने 115 किलोमीटर साइकिल यात्रा निकाली। अक्षय तृतीया पर गांव रायपुर से साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया। साइकिल यात्रा बहालगढ़, यमुना पुल, गौरीपुर मोड़, उत्तर प्रदेश के जिला बागपत, गांव ठठेरी बलौनी के पास पुरा महादेव व परशुराम मंदिर पहुंची।

मां भारती रक्तवाहिनी की शाखा मां भारती साइकिल क्लब के सदस्य प्रेम गौतम व देवेंद्र गौतम ने सुबह 5 बजे गांव रायपुर से साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यात्रा का उद्देश्य न केवल धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा देना, बल्कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देना रहा। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देने के लिए लोगों को जागरूक करना रहा।

वह 115 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर सुबह करीब 8:30 बजे पुरा महादेव मंदिर पहुंचे। फिर परशुराम की तपोभूमि ऋषि जमदग्नि आश्रम पहुंचे। पुरा महादेव व परशुराम मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव व परशुराम से देश में शांति की कामना की।

दोपहर 2:30 बजे सोनीपत वापस लौटे। उन्होंने बताया कि यात्रा उन वीरों को समर्पित है, जो पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हो गए, जिनका कोई दोष नहीं था। सरकार से मांग की, कि पाकिस्तान को सबक सिखाकर मृतकों के परिवारों को न्याय दिलाया जाए। भ्रमण के दौरान परशुराम मंदिर में गुरु देव मुनि ने विधिवत पूजा करवाई। चंद्रपाल सिंह, नीरज शर्मा, शेखर शर्मा, अमित तंवर, ओमप्रकाश मौजूद रहे।

सोनीपत से उत्तर प्रदेश तक साइकिल यात्रा निकाल पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

हिसार में गोपुत्र सेना ने पुलिस के साथ मिलकर छुड़ाए 4 ऊंट, पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज  Latest Haryana News

हिसार में गोपुत्र सेना ने पुलिस के साथ मिलकर छुड़ाए 4 ऊंट, पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज Latest Haryana News

Sonipat: शराब ठेके पर फायरिंग व लूट के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार, सेक्टर 27 क्राइम यूनिट को मिली बड़ी सफलता Latest Sonipat News

Sonipat: शराब ठेके पर फायरिंग व लूट के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार, सेक्टर 27 क्राइम यूनिट को मिली बड़ी सफलता Latest Sonipat News