in

‘बिग बॉस 17’ फेम अनुराग डोभाल ने रचाई गर्लफ्रेंड संग शादी, सामने आई तस्वीर Latest Entertainment News

‘बिग बॉस 17’ फेम अनुराग डोभाल ने रचाई गर्लफ्रेंड संग शादी, सामने आई तस्वीर Latest Entertainment News

[ad_1]

Anurag Dobhal Wedding Pics: ‘बिग बॉस 17’ और UK07 राइडर के नाम से सोशल मीडिया पर फेमस अनुराग डोभाल ने आखिरकार अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रितिका चौहान के साथ शादी कर ली है. दोनों की शादी हाल ही में एक निजी समारोह में हुई. सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन की एक तस्वीर अब खासी वायरल हो रही है. जो एक्ट्रेस आयशा खान ने फैंस के साथ शेयर की है.

आयशा खान ने शेयर की अनुराग-रितिका की तस्वीर

दरअसल आयशा खान भी अनुराग डोभाल के साथ ‘बिग बॉस 17’ में नजर आई थी. तभी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. अब आयशा कपल की शादी में भी पहुंची. जहां से एक फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इस फोटो में अनुराग और उनकी वाइफ रितिका दूल्हा-दुल्हन की आउटफिट में नजर आ रहे हैं. रितिकी ने जहां हैवी लहंगा पहना है वहीं अनुराग ने शादी में व्हाइट कलर की एम्बेलिश्ड शेरवानी पहनी.

यूट्यूबर ने शेयर किया था संगीत का वीडियो

अनुराग और रितिका की इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयशा ने कैप्शन में लिखा कि, “इस प्यारे जोड़े को शादी मुबारक, भगवान आपको हमेशा साथ रहने का आशीर्वाद दें..’ फोटो में आयशा ने अनुराग को टैग भी किया. शादी की इस फोटो में अनुराग घुटनों के बल बैठकर अपनी दुल्हन का निहारते नजर आ रहे हैं. तस्वीर पर उनके फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.  


मार्च में हुई थी अनुराग-रितिका की सगाई

वहीं बीते दिन यानि 30 अप्रैल को अनुराग डोभाल ने रितिका चौहान के साथ अपने संगीत नाइट का एक वीडियो भी शेयर किया था. वीडियो में अनुराग ब्लैक शेरवानी में नजर आए और रितिका ने ब्लू लहंगा पहना था. वीडियो शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा था कि, “आज तुम्हें हमेशा के लिए अपना बना लूंगा.” बता दें कि लंबी डेटिंग के बाद अनुराग डोभाल और रितिका चौहान ने 5 मार्च, 2025 को सगाई की थी.  

ये भी पढ़ें –

‘आप हमारी जिंदगी की रोशनी हो..’, अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर रोमांटिक हुए पति विराट कोहली, शेयर की तस्वीर

 



[ad_2]
‘बिग बॉस 17’ फेम अनुराग डोभाल ने रचाई गर्लफ्रेंड संग शादी, सामने आई तस्वीर

अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान ने नहीं खोले गेट:  वापस जाने से रोका, कई पाक नागरिक भारत में फंसे; परिवारों से दूर हुई कई महिलाएं – Amritsar News Today World News

अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान ने नहीं खोले गेट: वापस जाने से रोका, कई पाक नागरिक भारत में फंसे; परिवारों से दूर हुई कई महिलाएं – Amritsar News Today World News

पोर्न एक्टर पर ब्रिटिश गे कपल की हत्या का आरोप:  सिर काटकर फ्रीजर में रखा, बॉडीपार्ट्स सूटकेस में भरकर नदी में फेंका Today World News

पोर्न एक्टर पर ब्रिटिश गे कपल की हत्या का आरोप: सिर काटकर फ्रीजर में रखा, बॉडीपार्ट्स सूटकेस में भरकर नदी में फेंका Today World News