[ad_1]
Last Updated:

Yamuna Nagar Road Rage: हरियाणा के यमुनानगर में कैब के ड्राइवर श्रवण कुमार ने अर्जुन नगर चौकी में मारपीट की पूरी घटना बताई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.
हरियाणा के यमुनानगर में रोड रेज का मामला.
परवेज खान
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर की सावनपुरी कॉलोनी में कार में सवार 5-6 बदमाशों ने पहले कैब ड्राइवर रुकने का इशारा किया और उसके बाद उसकी गाड़ी पर ईंटों से वार किया. कार के शीशे पूरी तरह से चकनाचूर हो गए और कार में सवार युवक और ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गए. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, यमुनानगर की शिवपुरी कॉलोनी में रोडरेज की घटना से आसपास के लोग सहम गए. दिल्ली से जगाधरी की सावनपुरी कॉलोनी में कांग्रेस नेता के बेटे अनिरुद्ध को वापस लेकर लौट रहे 5-6 बदमाशों ने टैक्सी कैब के ड्राइवर और उसके बाद सड़क पर बदमाशी का नंगा नाच किया. सीसीटीवी में भी दिखाई दे रहा है के पांच-छह बदमाश टैक्सी कैब को बीच सड़क रुकवा कर उस पर हाथों से हमला कर रहे हैं. और जब उनका आक्रोश बढ़ता है तो वह सड़क किनारे से ईंटें उठकर कार के शीशे पर मारते हैं जिससे शीशे चकनाचूर हो गए.

इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए कैब के ड्राइवर और सवारी ने खिड़की के शीशे नहीं खोले, जिससे वह घायल तो हुए लेकिन उनकी जान बच गई. कैब के ड्राइवर श्रवण कुमार ने अर्जुन नगर चौकी में मारपीट की पूरी घटना बताई. उन्होंने बताया कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने मेरी टैक्सी कैब क्यों रुकवाई और मुझ पर क्यों हमला किया. इस हमले में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया तो दूसरी तरफ सवारी अनिरुद्ध के पिता प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि मेरे पास बेटे की कॉल आई.
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने हमारी कैब पर हमला कर दिया है जिससे मुझे चोट आई है. मैंने तुरंत उनका मेडिकल कराया और नजदीक लगती चौकी में इसकी शिकायत थी. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे बेटे को अगवा करने की कोशिश की गई है और पुलिस इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाए. फिलहाल पुलिस ने शिकायत लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. चौकी इंचार्ज जसपाल सिंह ने बताया कि ड्राइवर की शिकायत के आधार पर हमने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.
[ad_2]