ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो में पहले चरण में मिलेनियम सिटी से सेक्टर-9 तक होना है निर्माण
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना में पहले चरण के सिविल निर्माण के लिए 1286 करोड़ रुपये का टेंडर एक मई को खोला जाएगा। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-9 तक निर्माण कार्य होना है। हालांकि, अब मेट्रो निर्माण कार्य शुरू करने की तिथि आगे बढ़ गई है।
जीएमआरएल के अनुसार पहले चरण में 14 मेट्रो स्टेशनों का स्ट्रक्चरल डिजाइन तैयार किया गया और पैकेज-1 में 13 किलोमीटर लाइन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। चार साल में पूरा होने वाली इस परियोजना पर 5452.72 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी, 2024 को रेवाड़ी से रखी गई थी। 28.50 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल लाइन पर 27 स्टेशन होंगें और एक डिपो भी निर्मित किया जाएगा। एक मई को टेंडर खुलने के बाद तेजी से कार्य हुआ तो भी एजेंसी के चयन में एक-दो माह का समय लग सकता है। पहले चरण में मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72 ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- 6, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9 तक मेट्रो का निर्माण होना है।
[ad_2]
Gurugram News: मेट्रो निर्माण के लिए आज खुलेगा 1286 करोड़ रुपये का टेंडर