in

Sirsa News: विधायक गोकुल सेतिया ने लगाया जनता दरबार, ईओ को फोन कर कहा- काम में पक्षपात हुआ तो ठीक नहीं होगा Latest Haryana News

Sirsa News: विधायक गोकुल सेतिया ने लगाया जनता दरबार, ईओ को फोन कर कहा- काम में पक्षपात हुआ तो ठीक नहीं होगा Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। विधायक गोकुल सेतिया ने बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइटों व गलियों की समस्या रखीं। विधायक गोकुल सेतिया ने शिकायत सुनने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से मोबाइल फोन पर बात की और समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

कांग्रेस से पार्षद का चुनाव लड़ने वाले मनोज खुराना ने जनता दरबार में विधायक गोकुल सेतिया को बताया कि वह स्ट्रीट लाइटों लगवाने के लिए नगर परिषद कार्यालय में गया था। कार्यालय में चेयरमैन और उनके पीए ने यह कहकर मना कर दिया कि तुमने सोशल मीडिया पर भाजपा नेता गोबिंद कांडा के बारे में गलत टिप्पणी की थी। इस वजह से आपको लाइटें नहीं मिलेंगी। मनोज खुराना का कहना है कि वार्ड नंबर सात के एरिया में बस स्टैंड की ओर जाने वाले रास्ते, बाल भवन से फाटक तक और बिजली घर से जाने वाली गली स्ट्रीट लाइट नहीं है। इस वजह से रात को अंधेरा रहता है और चोरी या छीना छपटी जैसी वारदात होने का डर रहता है। उन्होंने बाकायदा वीडियो बनाकर चेयरमैन को दिया था पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई।

इसके बाद विधायक गोकुल सेतिया ने नगर परिषद के ईओ को फोन मिलकर निर्देश दिए कि जरूरत वाली जगहों पर स्ट्रीट लाइटें लगवाएं। उन्होंने ईओ से यह भी कहा कि वह नगर परिषद के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर रहे तो इसका मतलब नहीं कि कुछ कह नहीं रहे। बिना भेदभाव के काम करवाएं। अगर पक्षपात वाली बात होगी तो ठीक नहीं होगा। विधायक ने ईओ को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आमजन के काम नहीं हुए तो नगर परिषद का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

अध्यक्ष के पीए बोले- वार्डों में दी गई हैं 25-25 लाइटें

अध्यक्ष के पीए अजय ने बताया कि सभी वार्डों में 25-25 लाइटें दी गई है। पार्षद के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले संबंधित व्यक्ति ने पार्षद की तरह ही 25 लाइट देने को कहा। यह संभव ही नहीं है। पार्षद पहले ही लाइटें लगवा रहे हैं और वह लगने के बाद 25 लाइट और लगा दी जाएगी। यदि कोई विशेष जगह पर लाइट नहीं है तो आप शिकायत दे सकते हैं। वहां पर लाइट लगवा दी जाएगी।

[ad_2]
Sirsa News: विधायक गोकुल सेतिया ने लगाया जनता दरबार, ईओ को फोन कर कहा- काम में पक्षपात हुआ तो ठीक नहीं होगा

Hisar News: हर घर से उठेगा कचरा, 21.86 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी  Latest Haryana News

Hisar News: हर घर से उठेगा कचरा, 21.86 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी Latest Haryana News

Fatehabad News: अब छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मिलेंगी किताबें, जाखल व टोहाना खंड में सप्लाई शुरू  Haryana Circle News

Fatehabad News: अब छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मिलेंगी किताबें, जाखल व टोहाना खंड में सप्लाई शुरू Haryana Circle News