[ad_1]
Last Updated:
Ambala News: हरियाणा के अंबाला जिले के चौड़मस्तपुर गांव में खेतों में भीषण आग लगने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल अवशेष जलकर राख हो गई. आग की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया. शुरुआ…और पढ़ें
अंबाला में अचानक खेतों में पड़े फसल अवशेषों में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभा
हाइलाइट्स
- अंबाला के चौड़मस्तपुर गांव में खेतों में आग लगी.
- सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल अवशेष जलकर राख हो गए.
- दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
अंबाला. हरियाणा के अंबाला जिले के गांव चौड़मस्तपुर में आज सुबह खेतों में आग लग गई. आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 और दमकल विभाग को दी. इस आगजनी की घटना में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल अवशेष जलकर राख हो गई. इससे कई किसानों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. बता दें कि अंबाला जिले के गांवों में गेहूं की फसल की कटाई तेजी से चल रही है. ऐसे में फसल अवशेषों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और आग को फैलने से रोका.
किसानों को हुआ नुकसान
किसान सुनील शर्मा ने बताया कि किसी ग्रामीण ने खेतों में खड़े फसल अवशेषों में आग लगने की सूचना गांव में दी थी. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत डायल 112 व दमकल विभाग को सूचना दी. उन्होंने बताया कि तेज हवाओं के कारण आग ने तेजी से फैलाव लिया जिससे काफी खेत चपेट में आ गए और किसानों को बड़ा नुकसान हुआ.
मुजफ्फर गांव के पास भी फैली आग
मौके पर पहुंचे एक दमकल कर्मी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चौड़मस्तपुर और मुजफ्फर गांव के पास खेतों में आग लग गई है. इसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट हो सकता है कारण
दमकल कर्मियों ने बताया कि खेतों में जो फसल अवशेष बचे थे उन्हीं में आग लगी थी. तेज हवा के कारण आग आसपास के खेतों में फैल गई. फिलहाल आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन शुरुआती अनुमान है कि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है.
[ad_2]