मुंबई9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वित्त वर्ष 2024-25 के चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस के शेयर में आज 5.5% की गिरावट है। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) का शेयर दोपहर 12:25 बजे 8,605 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Q4FY25 में कंपनी की कुल कमाई 18,469 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 24% ज्यादा है। इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 18,457 करोड़ रुपए रहा।
टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 4,480 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 17% बढ़ा है। बजाज फाइनेंस ने कल यानी मंगलवार (29 अप्रैल) को Q4FY25 के नतीजे जारी किए।

शेयर में गिरावट के कारण
- उम्मीद से खराब प्रॉफिट ग्रोथ: कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 17% बढ़ा है। लेकिन यह बढ़ोतरी मार्केट एनालिस्ट की उम्मीदों से कम रही। इससे निवेशकों में निराशा हुई।
- नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPAs) में बढ़ोतरी: जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का NPA बढ़ा। इसका मतलब यह कि कंपनी ने जो लोन दिया उसपर इंटरेस्ट और लोन का रिपेमेंट नहीं मिला। इस दौरान कंपनी का ग्रॉस NPA 1.12% गिरकर 0.96% रहा।
- हाई वैल्यूएशन और मार्केट एक्सपेक्टेशन: 28 अप्रैल को बजाज फाइनेंस का शेयर ₹9,093 पर कारोबार कर रहा था। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹564,262.91 करोड़ था और इसका P/E रेश्यो 38.38 था, जो सेक्टर के एवरेज 30.79 से काफी ऊपर था। इस हाई वैल्यूएशन से गलती की गुंजाइश खत्म हो गई और उम्मीद से कम मुनाफा होने पर करेक्शन हो गया।
- रेगुलेटरी और कॉम्पिटिटिव प्रेशर: RBI की ओर से नवंबर 2023 में बजाज फाइनेंस के इंस्टा EMI कार्ड और ई-कॉमर्स लेनदेन पर प्रतिबंध, जिसने कुछ क्षेत्रों में वृद्धि को प्रभावित किया। हालांकि कंपनी को उम्मीद थी कि यह जल्द ही सॉल्व हो जाएगा, लेकिन लंबे समय तक चलने वाले प्रभावों ने Q4 प्रदर्शन को प्रभावित किया। इसके अलावा, पर्सनल और कॉमर्शियल लोन में बढ़ते कॉम्पिटिशन (NBFC बाजार में 45% हिस्सेदारी) और हाई फंडिंग कॉस्ट (बैंकों से 2.5% अधिक) ने मार्जिन पर दबाव डाला।
बजाज फाइनेंस का शेयर 6 महीने में 25% रिटर्न दिया
बजाज फाइनेंस का शेयर बीते 5 दिन में 7.90% और एक महीने में 1.02% गिरा है। लेकिन, पिछले 6 महीने में यह 24.96%, एक साल में 24.35% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 24.14% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 5.34 लाख करोड़ रुपए है। ये आंकड़े बुधवार, 30 अप्रैल दोपहर 12:40 बजे के हैं।


इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?
बजाज फाइनेंस का शेयर आज 0.13% की तेजी के साथ 9,105 रुपए पर बंद हुआ। बजाज फाइनेंस का शेयर पिछले 5 दिन में 1.2% गिरा है। 1 महीने में शेयर 5% और 6 महीने में 30% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 33% चढ़ा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 5.64 लाख करोड़ रुपए है।

——————————-
ये खबर भी पढ़ें…
बजाज फाइनेंस का मुनाफा 17% बढ़कर ₹4,480 करोड़ हुआ: चौथी तिमाही में रेवेन्यू 24% बढ़ा; कंपनी ₹12 का स्पेशल और ₹44 का फाइनल डिविडेंड देगी

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यानी NBFC बजाज फाइनेंस लिमिटेड की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 18,469 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 24% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 18,457 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 12,830 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 9,830 करोड़ रुपए रहा।
टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 4,480 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 17% बढ़ा है। बजाज फाइनेंस ने मंगलवार (29 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/bajaj-finance-shares-fell-55-134937463.html

