in

शेयर बाजार ने हरे निशान में की फ्लैट शुरुआत, इन शेयरों में दिखा बड़ा उतार-चढ़ाव Business News & Hub

शेयर बाजार ने हरे निशान में की फ्लैट शुरुआत, इन शेयरों में दिखा बड़ा उतार-चढ़ाव Business News & Hub

Photo:PTI सेंसेक्स ने 82 और निफ्टी ने 6.10 अंकों की तेजी के साथ शुरू किया कारोबार

Share Market Opening 30th April, 2025: महीने के आखिरी दिन बुधवार को भारतीय बाजार ने फ्लैट शुरुआत की। आज बीएसई सेंसेक्स 82.42 अंकों की बढ़त लेकर 80,370.80 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स महज 6.10 अंकों की बढ़त के साथ 24,342.05 अंकों पर खुला। बताते चलें कि मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 178.55 अंकों की बढ़त के साथ 80,396.92 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई के निफ्टी 50 ने भी 42.20 अंकों की बढ़त लेकर 24,370.70 अंकों पर कारोबार शुरू किया था। हालांकि, आखिर में बाजार बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ था। कल सेंसेक्स 70.01 अंक चढ़कर 80,288.38 अंकों पर और निफ्टी 7.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 अंक पर बंद हुआ था।

बजाज फिनसर्व के शेयरों में बड़ी गिरावट

बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की सभी 19 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर, आज निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 15 कंपनी के शेयरों ने ही तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की सभी 35 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और बजाज फिनसर्व के शेयर आज सबसे ज्यादा 4.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।

बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स में भी जोरदार गिरावट

इनके अलावा, आज सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में सनफार्मा के शेयर 0.86 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.49 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.48 प्रतिशत, इंफोसिस 0.22 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.21 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.15 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.15 प्रतिशत, टीसीएस 0.12 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.02 प्रतिशत और आईटीसी 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले। जबकि, बजाज फाइनेंस के शेयर 3.45 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.58 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.01 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 1.34 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.83 प्रतिशत, एटरनल 0.71 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.67 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.57 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/share-market-opening-30th-april-2025-the-stock-market-started-flat-in-the-green-mark-these-stocks-saw-big-fluctuations-2025-04-30-1131363

Three killed, several injured in shootin in Sweden’s Uppsala; search on for gunman  Today World News

Three killed, several injured in shootin in Sweden’s Uppsala; search on for gunman Today World News