[ad_1]
पत्रकार वार्ता के दौरान महंत सतीश दास
रोहतक की महम विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर महंत डॉक्टर सतीश दास ने आज कार्यालय में प्रैस कांफ्रेंस अपनी दावेदारी पेश की है। महंत ने दावा किया कि इनेलो की टिकट पर 2014 में उसे 32700 वोट मिले थे। इस बार वह भाजपा को यह सीट निकलाकर देंगे।
.
भाजपा प्रत्याशी दो बार महम से हारे
महंत दास ने बताया कि महम से इनेलो की टिकट पर 2014 में चुनाव लड़ा है जिसमें 32700 वोट उन्हें मिली थी। भाजपा के महम से जनप्रतिनिधि दो बार पार्टी की टिकट पर चुनाव हार चुके हैं और वे लगातार 4 बार महम से चुनाव हार चुके हैं। जिसमें दो बार भाजपा की टिकट पर और एक विधानसभा चुनाव निर्दलीय तथा एक चिनाव लोकसभा का भी इनेलो की टिकट पर हार चुके हैं।
इलाके की समस्या हल करवाना प्राथमिकता
भाजपा में परिवार वाद नहीं चलता इसलिए उन्होंने इस बार टिकट पर दावा किया है। वे सबसे मजबूत उम्मीदवार के तौर पर भाजपा को महम की सीट निकालकर देंगे।पीने के पानी के लिए महंत सतीश दास ने प्रशासन और भाजपा के जनप्रतिनिधि को दोषी बताया। महंत सतीश दास ने कहा कि महम हल्के विकास के वचनबद्ध हैं। उनकी प्राथमिकता रहेगी पीने के पानी की समस्या का हल करना।
[ad_2]
Source link