in

बजाज चेतक का सस्ता वैरिएंट 3503 लॉन्च, 35 लीटर स्टोरेज: अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 153km चलेगा, कीमत 1.10 लाख Today Tech News

बजाज चेतक का सस्ता वैरिएंट 3503 लॉन्च, 35 लीटर स्टोरेज:  अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 153km चलेगा, कीमत 1.10 लाख Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टू-व्हीलर मेकर बजाज ऑटो ने आज (28 अप्रैल) अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का 35 सीरीज का सबसे सस्ता वैरिएंट 3503 लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए रखी गई है।

इस नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को भारत में कॉस्मेटिक चेंजेस और मैकेनिकल अपग्रेड के साथ दिसंबर-2024 में लॉन्च किया गया था, लेकिन 3503 वैरिएंट की कीमत की घोषणा नहीं की गई थी। इसके अन्य वैरिएंट 3501 और 3502 हैं।

अपडेटेड बजाज चेतक में नया चेसिस फ्रेम इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बैटरी पैक को फ्लोरबोर्ड के नीचे प्लेस किया गया है। इससे ई-स्कूटर में अब 35 लीटर का अंडर सीट स्पेस मिलेगा।

इसमें 3.5kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल चार्ज पर 153km की रेंज मिलेगी। हालांकि, इसमें अन्य वैरिएंट 3501 और 3502 से कुछ फीचर कम दिए गए हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की 35 सीरीज दिसंबर-2024 में लॉन्च की गई थी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की 35 सीरीज दिसंबर-2024 में लॉन्च की गई थी।

3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी

चेतक 35 सीरीज ई-स्कूटर कंपनी के ईवी लाइनअप में टॉप-एंड सीरीज है। चेतक 3501 की कीमत 1,27,243 रुपए (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) है, जबकि 3502 की कीमत 1,19,999 रुपए (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) है।

कंपनी नए चेतक के साथ 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। चेतक 35 सीरीज विडा V2, एथर रिज्टा, ओला S1 प्रो और TVS आईक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देगा।

बजाज ने 507 शहरों में डीलरशिप बढ़ाई है और स्कूटर को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी खरीदा जा सकता है। इसकी बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है।

नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 35 सीरीज को पुणे के आकुर्दी स्थित बजाज प्लांट में बनाया जा रहा है, जहां 1972 में पहली बार चेतक स्कूटर की मैन्युफैक्चिरंग शुरू की गई थी।

नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 35 सीरीज को पुणे के आकुर्दी स्थित बजाज प्लांट में बनाया जा रहा है, जहां 1972 में पहली बार चेतक स्कूटर की मैन्युफैक्चिरंग शुरू की गई थी।

परफॉर्मेंस : 73kmph की टॉप स्पीड और 153km की रेंज

चेतक 35 सीरीज में परफॉर्मेंस के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कंपनी ने इसके सटीक पावर की जानकारी फिलहाल नहीं है। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर के 3501 और 3502 मॉडल 73kmph की टॉप स्पीड हासिल कर सकते हैं। वहीं, 3503 में 63kmph की टॉप स्पीड मिलेगी।

इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 3.5kWh का नया बैटरी पैक दिया गया है, जो चेतक में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 153km की IDC प्रमाणित और 120-125km की रियल रेंज मिलेगी।

3501 मॉडल में 950W का ऑनबोर्ड चार्जर मिलेगा, जिससे बैटरी पैक को सिर्फ 3 घंटे में 0-80% चार्ज किया जा सकता है। वहीं, 3502 में 950W ऑफबोर्ड चार्जर मिलता है, जो स्कूटर को 3:25 घंटे में 0-80% चार्ज कर सकता है।

डिजाइन: कंफर्ट सिटिंग के लिए 80mm की लंबी सीट मिलगी चेतक स्कूटर दिखने में भले ही पुराने मॉडल जैसा दिख रहा है, लेकिन इसमें तकनीकी रूप से कई बदलाव किए गए हैं। स्कूटर के प्लेटफॉर्म को भी बदला गया है। नए प्लेटफॉर्म में कंट्रोल सिस्टम, मोटर पैनल, बैटरी की पोजिशन और उसके स्ट्रक्चर को भी बदला गया है। इससे स्कूटर में पहले से बेहतर रेंज, स्टोरेज स्पेस और कंफर्ट मिलता है।

नई बजाज चेतक 35 सीरीज में ई-स्कूटर के फ्रंट घोड़े की नाल के आकार का LED DRL, क्रोम एलिमेंट के साथ रेट्रो-स्टाइल डिजाइन और एक झुका हुआ टेल सेक्शन दिया गया है। 35 सीरीज में अन्य वैरिएंट की तुलना में 80mm लंबी सीट दी गई है। ई-स्कूटर में अब बड़ा फ्लोरबोर्ड है, जिससे घुटने के लिए पहले से ज्यादा स्पेस मिलता है। इससे व्हीलबेस भी 25mm बढ़कर 1,350mm हो गया है।

चेतक 35 सीरीज ई-स्कूटर को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

चेतक 35 सीरीज ई-स्कूटर को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

चेतक 35 सीरीज ई-स्कूटर में सीट के नीचे 35 लीटर का स्टोरेज मिलेगा।

चेतक 35 सीरीज ई-स्कूटर में सीट के नीचे 35 लीटर का स्टोरेज मिलेगा।

फीचर्स : मैप नेविगेशन और ऑटो हिल होल्ड

बजाज चेतक 3501: इसमें नया TFT टच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मैप नेविगेशन, स्मार्ट-फोन कनेक्टिविटी, की फॉब (रिमोर्ट लॉक/अनलॉक) और एक इको राइडिंग मोड जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। ईवी के दोनों वैरिएंट में ऑटो हिल होल्ड जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

ज्यादा फीचर्स के लिए आपको टेक-पैक खरीदना होगा, जिसमें एक एक्स्ट्रा राइडिंग स्पोर्ट्स मोड मिलेगा। इसके अलावा फुली स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे, जिसमें जियो-फेंसिंग, सीक्वेंशियल ब्लिंकर, गाइड मी होम लाइट, टोहइंग अलर्ट, ट्रिप और डेटा एनालिटिक्स और स्पीड लिमिट सेटिंग्स के साथ ओवर-स्पीड अलर्ट शामिल हैं।

बजाज चेतक 3502 : इस वैरिएंट में TFT डिस्प्ले है, लेकिन यह टच इनेबल नहीं है और इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन है। इस वैरिएंट में की-फॉब नहीं है और इसकी जगह पर मैकेनिकल चाबी और सिर्फ इको राइड मोड मिलता है। टैक-पैक में 3501 वाले फीचर्स तो मिलते हैं, लेकिन इसमें सीक्वेंशियल इंडिकेटर और ऑन-बोर्ड डॉक्यूमेंट स्टोरेज सुविधा नहीं है।

बजाज चेतक 3503 : स्कूटर में बेसिक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। अन्य दो वैरिएंट में फ्रंट में मिलने वाले डिस्क ब्रेक की जगह ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। टैक-पैक में 3501 वाले फीचर्स तो मिलते हैं, लेकिन इसमें भी सीक्वेंशियल इंडिकेटर नहीं हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
बजाज चेतक का सस्ता वैरिएंट 3503 लॉन्च, 35 लीटर स्टोरेज: अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 153km चलेगा, कीमत 1.10 लाख

Japan, Vietnam sign agreements on semiconductors, clean energy Today World News

Japan, Vietnam sign agreements on semiconductors, clean energy Today World News

Russia says claims over annexed Ukraine regions key to peace Today World News

Russia says claims over annexed Ukraine regions key to peace Today World News