[ad_1]
फतेहाबाद के पुराने बस अड्डें के सामनें बस का इंतजार करते यात्री।
फतेहाबाद। रक्षाबंधन पर्व को लेकर सरकार की तरफ से बहनों के रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का उपहार दिया गया। परिवहन विभाग की तरफ से रक्षाबंधन से एक दिन पहले रविवार दोपहर 12 बजे से महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री रही। महिलाओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिले में 190 और सहकारी समिति की 96 बसें चलीं।
इसके इतर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए महिलाओं को धक्का-मुक्की का शिकार होना पड़ा। हालांकि रोडवेज ने व्यवस्था बनाने के लिए 15 अतिरिक्त बसें चलाई। लंबे रूटों पर बसों की संख्या कम रही। जिसके चलते दिल्ली और चंडीगढ़ की तरफ यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अन्य दिनों में रोडवेज 175 बसों का संचालन करता है, लेकिन त्योहार को देखते हुए रोडवेज ने 15 अतिरिक्त बसों का संचालन किया। परंतु महिलाओं की संख्या अधिक होने के कारण बसों में काफी भीड़ रही। सबसे ज्यादा भीड़ हिसार-सिरसा रूट पर रही।
दूसरी तरफ रोडवेज ने निजी बस संचालकों की मनमानी रोकने को लेकर बस स्टैंड परिसर में दो टीमें गठित की गई। सहकारी समिति की 96 बसें चली। बता दें कि सोमवार रात 12 बजे तक महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए बस सुविधा निशुल्क रहेगी। हालांकि पुराने बस स्टैंड पर कई निजी बस संचालक महिलाओं को बस में बैठाने को लेकर मनमानी करने लगे। रोडवेज के संज्ञान में मामला आने के बाद गठित दोनों टीमों ने कार्रवाई की चेतावनी दी। जिसके बाद स्थिति ठीक रही। शाम तक दोनों टीमें बस स्टैंड पर तैनात रही।
लंबे रूट पर हुई दिक्कत, नहीं मिली सीटें
रोडवेज के लंबे रूट पर चलने वाली बसों की कमी रही। दिल्ली, चंडीगढ़, पानीपत रूट पर रोडवेज बसों की कमी रहने के कारण दो से तीन घंटे तक यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। सिरसा की तरफ से आने वाली बसें यात्रियों से भरी आईं। इसके चलते दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ा। यही हाल दिल्ली की तरफ से आने वाली बसों का रहा। इन रूटों पर दोपहर 12 बजे के बाद बसों की संख्या कम हो जाती है और एक से डेढ़ घंटे के अंतराल बाद बस मिल पाती है।
बाजारों में रही भीड़, मिठाई की दुकानों पर रही भीड़
रक्षाबंधन का त्योहार और रविवार छुट्टी का दिन होने के चलते बाजारों में भी भीड़ रही। शहर के थाना रोड, हंस मार्केट, चार मरला कॉलोनी, जवाहर चौक में राखियों की स्टॉलें लगीं। इसके अलावा रेडिमेड कपड़ों की भी स्टॉलें लगाईं गईं। मिठाइयों की दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ रही। दुकानदार, श्याम लाल, बृजेश, नसीब और संजय बजाज आदि ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार राखियों और मिठाइयों की मांग काफी बढ़ी है। इस बार नए डिजाइनों की राखियों की मांग ज्यादा रही।
लंबे रूट पर चलाएंगे जरूरत पड़ी तो बसें
रोडवेज के महाप्रबंधक अजय दलाल ने बताया कि लंबे रूट पर बसों की संख्या कम होने के कारण दिक्कत आ रही है। सोमवार को यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है। इसके चलते हिसार-सिरसा तक जाने वाली बसों की संख्या को बढ़ाया गया। जरूरत पड़ी तो रोहतक तक बसों की संख्या बढाएंगे। ग्रामीण रूट पर फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है।
–
दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रहेगा शुभ मुहूर्त
दुर्गा मंदिर के पुजारी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि बहनें अपने भाई की कलाई पर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर राखी बांध सकती है। ये शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा।
–
मुझे सिरसा जाना था, एक घंटे से बस का इंतजार कर रही हूं। प्रदेश सरकार की महिलाओं के लिए सुविधा ठीक है लेकिन भीड़ को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए थी।
-गुड्डी देवी, निवासी, फतेहाबाद
मुझे रतिया जाना था, निजी बस संचालक मनमानी कर रहे हैं। इस संबंध में अधिकारियों को शिकायत देने के बाद बस में बिठाया। सरकार को समय सीमा और बढ़ानी चाहिए ताकि भीड़ न हो सके।
-विमला, निवासी बनगांव
रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए निजी और रोडवेज बसों में महिलाओं और बच्चों का किराया माफ किया गया है। वहीं रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर निगरानी की जा रही है। ताकि सवारियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सके। हिसार-सिरसा रूट पर स्पेशल बसें लगाई गई हैं और जरूरत पड़ी तो सोमवार को भी अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी।
-अजय दलाल, महाप्रबंधक, रोडवेज फतेहाबाद।
[ad_2]
Fatehabad News: महिलाओं के लिए चली फ्री बसें, लंबे रूट के लिए करना पड़ा इंतजार