in

हरियाणा में चुनाव एक, भविष्यवाणियां अनेक: पूर्व CM ने किया ये दावा तो JJP नेता भी बोले बड़ी बात Politics & News

हरियाणा में चुनाव एक, भविष्यवाणियां अनेक: पूर्व CM ने किया ये दावा तो JJP नेता भी बोले बड़ी बात Politics & News


Haryana Assembly elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार (18 अगस्त) को भाजपा पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि 4 अक्टूबर को भाजपा हरियाणा से बाहर हो जाएगी.

 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पंजाबी सम्मेलन में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘पंजाबी समाज ने बहुत मेहनत की है. हरियाणा के विकास में पंजाबी समाज का काफी योगदान है. कांग्रेस की सरकार आने पर उनके कल्याण के लिए बोर्ड बनाया जाएगा. हर जगह उनका मान-सम्मान किया जाएगा.’

 

‘कांग्रेस पूरी तरह से तैयार’

 

विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर पिछले 10 साल में हरियाणा को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य आज महंगाई और बेरोजगारी में नंबर-1 है. भाजपा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अस्थाई नौकरी दे रही है, सरकार युवाओं के साथ मजाक कर रही है.

 

उन्होंने भाजपा को झूठ की दुकान बताते हुए कहा, ‘स्थाई नौकरी के लिए दो लाख पद रिक्त हैं और हमारी सरकार बनने के बाद पहले साल एक लाख पदों पर भर्ती की जाएगी. उसके बाद हर साल 50 हजार नौकरी देंगे.’

 

मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी के विधायक और हाईकमान को करना है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने साढ़े नौ साल क्या किया है, उसका जवाब दे. भाजपा ने किसानों को लूटा. डीजल का दाम काफी बढ़ गया है.’

 

जननायक जनता पार्टी में मची भगदड़

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से जननायक जनता पार्टी (जजपा) में भगदड़ मची हुई है. पार्टी के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है जिसको लेकर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग पार्टी छोड़कर गए, वह लोग लोकसभा चुनाव में भी पार्टी से दूरियां बना चुके थे.जब कार्यकाल खत्म हो जाता है तो इस्तीफा देना एक औपचारिकता मात्र जाती है.’

दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘चौधरी देवीलाल के साथ भी कई ऐसे दौर आए थे. लोग उनके साथ जुड़े और तमाम पदों पर बैठे थे लेकिन जब संघर्ष का दौर आया तो चौधरी देवीलाल को लोग छोड़ कर चले गए. विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी इतिहास रचने का काम करेगी.

उन्होंने कहा, ‘पार्टी की पीएसी की बैठक होगी. उसके अंदर जो भी साथी इच्छुक हैं, उनके नाम पर चर्चा होगी और तभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा. परिस्थितियां अनुकूल बनेंगी. त्रिशंकु नतीजों में भी जननायक जनता पार्टी की भूमिका मजबूत होगी और प्रदेश का नेतृत्व भी जननायक जनता पार्टी करेगी.’

पहलवान विनेश फोगाट के मामले को लेकर उन्होंने कहा, ‘हमारी बहन घर आई है. जिस तरह का ओलंपिक एसोसिएशन ने आर्डर दिया है. यह नियम हैं और नियमों के माध्यम से एक बार नहीं अनेक बार हुआ है कि लोगों को दिए गए मेडल भी वापस लिए गए हैं और बीच कंपटीशन में भी लोगों को डिसक्वालीफाई किया गया है लेकिन देश के लिए एक झटका था. अगर विनेश मेडल लेकर आतीं तो जो पदक में हरियाणा की हिस्सेदारी 90 फीसदी होती. मेडल के बाद हमारी जो ग्लोबल रैंकिंग 71वीं है, वह शायद 52 या 53 पर आ जाती.  यह पूरे देश के लिए बड़ा झटका है.’

ये भी पढ़ें: Doctor Rape Case: नपेंगे TMC सांसद सुखेंदु शेखर रॉय? थमाया गया दूसरा नोटिस, हाजिर न हुए तो होगा लीगल एक्श


हरियाणा में चुनाव एक, भविष्यवाणियां अनेक: पूर्व CM ने किया ये दावा तो JJP नेता भी बोले बड़ी बात

Social media platform X to shutter local operations in Brazil Today World News

Social media platform X to shutter local operations in Brazil Today World News

वेस्टइंडीज ने किया अपने स्क्वॉड का ऐलान, टी20 टीम में नहीं मौजूद ये दो दिग्गज खिलाड़ी – India TV Hindi Today Sports News

वेस्टइंडीज ने किया अपने स्क्वॉड का ऐलान, टी20 टीम में नहीं मौजूद ये दो दिग्गज खिलाड़ी – India TV Hindi Today Sports News