in

पाकिस्तान से टेंशन के बीच शेयर बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स 1006 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 24300 के पार – India TV Hindi Business News & Hub

पाकिस्तान से टेंशन के बीच शेयर बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स 1006 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 24300 के पार – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:INDIA TV बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के मुकाबले बढ़कर लगभग ₹426 लाख करोड़ हो गया।

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान से जारी टेंशन के बीच भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को जोरदार छलांग लगाई। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के आखिर में 1005.84 अंक या 1.27 प्रतिशत की जोरदार उछाल के बाद 80,218.37 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 289.15 अंक या 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 24328.50 के लेवल पर बंद हुआ। बाजार में आज जोरदार बढ़त से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के मुकाबले लगभग ₹422 लाख करोड़ से बढ़कर लगभग ₹426 लाख करोड़ हो गया। यानी निवेशक आज एक दिन के कारोबार में लगभग ₹4 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हो गई।

क्यों उछला बाजार

पीटीआई के मुताबित,जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार की मजबूती में योगदान देने वाला मुख्य कारक पिछले आठ दिनों में एफआईआई द्वारा की गई निरंतर खरीदारी है। एफआईआई ने अपनी निरंतर बिक्री रणनीति में नाटकीय बदलाव करते हुए निरंतर खरीदार की भूमिका निभाई है। इसके पीछे अमेरिकी शेयरों, अमेरिकी बॉन्ड और डॉलर का अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,952. 33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। विदेशी निवेशकों ने पिछले सप्ताह देश के शेयर बाजारों में 17,425 करोड़ रुपये का निवेश किया।

#

कौन से स्टॉक में रही ज्यादा हलचल

रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ सेंसेक्स शेयरों में सबसे अधिक लाभ में रही। तेल से लेकर खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ में 2. 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो बाजार अनुमानों से अधिक है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2. 29 प्रतिशत की तेजी आई, जब ऑटो प्रमुख ने एसएमएल इसुजु के 555 करोड़ रुपये के अधिग्रहण की घोषणा की। दूसरी तरफ, एसएमएल इसुजु लिमिटेड के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। सन फार्मा, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो और आईसीआईसीआई बैंक भी सेंसेक्स के लाभ में रहे। एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर पिछड़ गए।

#

Latest Business News



[ad_2]
पाकिस्तान से टेंशन के बीच शेयर बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स 1006 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 24300 के पार – India TV Hindi

टेस्ला ने मुंबई में ऑफिस लीज पर लिया:  पहले शोरूम के लिए स्पेस ली थी, ये भारत में कंपनी की जल्द एंट्री का संकेत Today Tech News

टेस्ला ने मुंबई में ऑफिस लीज पर लिया: पहले शोरूम के लिए स्पेस ली थी, ये भारत में कंपनी की जल्द एंट्री का संकेत Today Tech News

पाकिस्तान से बड़ी खबर, स्कर्दू एयरबेस को एक्टिव किया, फाइटर जेट्स तैनात किए – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान से बड़ी खबर, स्कर्दू एयरबेस को एक्टिव किया, फाइटर जेट्स तैनात किए – India TV Hindi Today World News