in

चंडीगढ़ में पाकिस्तान से लाकर ड्रग्स सप्लाई: अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, 312.71 ग्राम हेरोइन, 5.12 लाख की ड्रग मनी बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में पाकिस्तान से लाकर ड्रग्स सप्लाई:  अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, 312.71 ग्राम हेरोइन, 5.12 लाख की ड्रग मनी बरामद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स की सप्लाई करने वाले 9 आरोपी किए गिरफ्तार। 

चंडीगढ़ में ड्रग्स की सप्लाई पाकिस्तान से लाकर की जा रही थी। ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 312.71 ग्राम हेरोइन, 5.12 लाख रुपए ड्

.

3 राज्यों में छापेमारी

नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए डीएसपी धीरज की सुपरविजन में एक टीम बनाई गई, जिसके चलते क्राइम ब्रांच ने 2 ड्रग पेडलर बलकार सिंह और नवनीत कौर को पकड़कर उनके कब्जे से 35.17 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने इन आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया और उस दौरान आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के बारे में बताया। उनका नेटवर्क पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में फैला हुआ है, जिसके चलते पुलिस ने इन तीनों राज्यों में छापेमारी की।

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह।

पाकिस्तान से मंगवाता था खेप

एसपी क्राइम जसबीर ने बताया कि आरोपी गुरमीत सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान के कसूर क्षेत्र के निवासी रियाज़ सरवर और आबिद अली के संपर्क में था। वह भारत में ड्रग्स सप्लाई के लिए सीधा पाकिस्तान से खेप मंगवाता था। 2019 में भी गुरमीत ने महिंदर सिंह नामक ड्रग तस्कर के लिए 70 किलो हेरोइन की तस्करी की थी। गुरमीत सिंह ने अपने पिता सतनाम सिंह, चंपकार सिंह, सोना उर्फ छोटू और गुर्जंत के साथ मिलकर बॉर्डर पर रेकी की और खराब मौसम और कोहरे का फायदा उठाकर सीमा पर लगे कटीले तारों के नीचे 4 इंच के पाइप के माध्यम से हेरोइन की तस्करी की।

अब पुलिस उन तक पहुंचने में लगी है जहां से आरोपी ड्रग्स लेकर आते थे।

चंडीगढ़ में ड्रग्स सप्लाई करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार।

चंडीगढ़ में ड्रग्स सप्लाई करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपियों की प्रोफाइल

  • गुरमीत सिंह (जालालाबाद, पंजाब): मास्टरमाइंड। पहले से अफीम व हेरोइन तस्करी के 2 केस दर्ज। 51.53 ग्राम हेरोइन, 2 अर्टिगा कार और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद।
  • सतनाम सिंह (जालालाबाद, पंजाब): पाकिस्तान से ड्रग्स मंगाने में मदद करता था। पहले 70 किलो हेरोइन के केस में भी पकड़ा जा चुका है।
  • चंपकार सिंह (संतोष सिंहवाला, पंजाब): बॉर्डर पर रेकी और ड्रग्स को छुपाने में शामिल। 100 ग्राम हेरोइन बरामद।
  • सोना उर्फ छोटू (चक्खीवा, पंजाब): गुरमीत का सहयोगी, 5 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद।
  • गुरमीत मिस्त्री (बलुआना बस्ती, पंजाब): स्थानीय नशा तस्कर, 77.57 ग्राम हेरोइन बरामद।
  • सुरिंदर कौर (खुरशेदपुर, लुधियाना): स्थानीय सप्लायर, 22.42 ग्राम हेरोइन बरामद।
  • कुलदीप सिंह (जालालाबाद, पंजाब): गुरमीत का भाई, 26.02 ग्राम हेरोइन व 12,000 रुपए बरामद। पहले बलात्कार के केस में भी गिरफ्तार हो चुका है।
  • बलकार सिंह (धब खुशहाल जोया, पंजाब): ट्राइसिटी में हेरोइन सप्लाई करता था। पहले बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है।
  • नवनीत कौर (सेक्टर 70, मोहाली): बलकार के साथ मिलकर नशा सप्लाई करती थी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में पाकिस्तान से लाकर ड्रग्स सप्लाई: अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, 312.71 ग्राम हेरोइन, 5.12 लाख की ड्रग मनी बरामद – Chandigarh News

International Court of Justice opens hearings into Israel’s Gaza blockade Today World News

International Court of Justice opens hearings into Israel’s Gaza blockade Today World News

India-Pak Relations: तुर्की ने भारत से किया दगा? पाकिस्तान को भेजा हथियारों का जखीरा – India TV Hindi Politics & News

India-Pak Relations: तुर्की ने भारत से किया दगा? पाकिस्तान को भेजा हथियारों का जखीरा – India TV Hindi Politics & News