in

फरीदाबाद में सब्जी की कढ़ाई में गिरी 2 बच्चियां: एक बच्ची की मौत, गांव डीग में चल रहा था भंड़ारा – Faridabad News Latest Haryana News

फरीदाबाद में सब्जी की कढ़ाई में गिरी 2 बच्चियां:  एक बच्ची की मौत, गांव डीग में चल रहा था भंड़ारा – Faridabad News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के फरीदाबाद जिला के डीग गांव में दो मासूम बच्चियों गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिर गई। जिसके चलते एक बच्ची की मौत हो गई, तो दूसरी बच्ची को दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल के लिए रेफर किया गया।

.

हलवाई ने भट्ठी से उताकर खुली रखी सब्जी

जानकारी देते हुए मृतक बच्ची जिया के पिता दया किशन ने बताया कि उनकी 2 साल की बेटी जिया को पड़ोस की ही रहने वाले दयाराम की 12 वर्ष से बेटी परिधि गोद में लेकर खिला रही थी। गांव में भागवत कथा खत्म होने के बाद आज गांव में भंडारे का आयोजन था। जिसके चलते भोजन प्रसाद बन रहा था, सब्जी बनने के बाद हलवाई ने सब्जी को भट्ठी से उतार कर जमीन पर रख दिया था। इस दौरान परिधि उनकी 2 साल की बेटी को गोद में लेकर उसे खिलाते हुए वहां से निकल रही थी और वह कुछ दूरी पर ही खड़े थे कि तभी अचानक से परिधि का बैलेंस बिगड़ गया और परिधि एवं उनकी 2 साल की बेटी जिया गर्म सब्जी कढ़ाई में गिर गई। जैसे ही परिधि और उनकी बेटी कढ़ाई में गिरी, उन्होंने तुरंत उन्हें कड़ाई से निकाल लिया और आनन फानन में उन्हें लेकर वह बल्लभ गढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में पहुंचे।

सही इलाज न करने का लगाया आरोप

डॉक्टरों ने केवल उनकी बेटी और परिधि को जलने की क्रीम लगाई, उनकी बेटी और परिधि का सही से इलाज नहीं किया। काफी देर होने के बाद उन्होंने केवल मेडिकल रिपोर्ट बनाकर उन्हें दे दी और कहा कि वह इन्हें इलाज के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल ले जाए। इसके बाद में वह जिया को लेकर फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित एक निज अस्पताल में पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने बताया कि जिया को कोई भी इंजेक्शन दवाई नहीं दी गई है, केवल उसे जलने की क्रीम लगाई गई है। फिलहाल परिधि के माता-पिता उसे इलाज के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल लेकर गए हैं।

अस्पताल स्टाफ-डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग

जयकिशन ने बताया कि बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने उनकी बेटी के इलाज में लापरवाही की है। जिसके चलते उनकी बेटी की मौत हुई है। वह चाहते हैं कि अस्पताल में उनकी बेटी के इलाज में लापरवाही बरतने वाले स्टाफ और डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इसको लेकर वह सीएम विंडो से लेकर फरीदाबाद के सीएम को शिकायत भी करेंगे। वहीं मृतक बच्ची के ताऊ पवन ने बताया कि गांव में भंडारा हो रहा था। इसके लिए गांव में प्रसाद बनाया जा रहा था, लेकिन इसमें हलवाई की गलती है कि उसने प्रसाद को ढककर और साइड में नहीं रखा। यदि ऐसा होता, तो उनकी भतीजी और पड़ोसी की बेटी परिधि के साथ यह घटना नहीं घटती। वह चाहते है कि प्रसाद बनाने वाले हलवाई के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज हो।

[ad_2]

Source link

एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की आंख में हुई तकलीफ:  2 महीने से भी ज्यादा से स्पेस में फंसी हैं, फरवरी 2025 तक हो सकती है वापसी Today World News

एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की आंख में हुई तकलीफ: 2 महीने से भी ज्यादा से स्पेस में फंसी हैं, फरवरी 2025 तक हो सकती है वापसी Today World News

Interim government chief Muhammad Yunus accuses Sheikh Hasina of destroying every institution of Bangladesh Today World News

Interim government chief Muhammad Yunus accuses Sheikh Hasina of destroying every institution of Bangladesh Today World News