{“_id”:”680e7f6bc201d6fa330db4b9″,”slug”:”accused-arrested-for-threatening-to-kill-hisar-news-c-21-hsr1005-614029-2025-04-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: होटल संचालक को पिस्तौल दिखा जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 28 Apr 2025 12:33 AM IST
Trending Videos
हिसार। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने शीश महल वाली गली स्थित होटल संचालक को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मंगाली सूरतिया निवासी पंकज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल को बरामद किया है। उसे पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Trending Videos
जांच अधिकारी सिराजुद्दीन ने बताया कि 26 अप्रैल को गांव नहला निवासी राकेश ने आरोपी पंकज और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट करने और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह 25 अप्रैल की रात अपने दोस्त प्रदीप के साथ होटल शीश महल वाली गली में आया था। उसी समय दो लड़के होटल में रूम लेने आए। होटल संचालक ने उनसे आईडी दिखाने को कहा तो वे झगड़ा करने लगे। साथ ही अपने दोस्तों को बुला लिया। उन्होंने होटल संचालक से मारपीट की और पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी।
#
[ad_2]
Hisar News: होटल संचालक को पिस्तौल दिखा जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार