in

फरीदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की मौत: 2 घंटे बाद मजदूरों ने पुलिस को किया सूचित, बेटा बोला-पूरा शरीर था नीला – Ballabgarh News Latest Haryana News

फरीदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की मौत:  2 घंटे बाद मजदूरों ने पुलिस को किया सूचित, बेटा बोला-पूरा शरीर था नीला – Ballabgarh News Latest Haryana News

[ad_1]

DSY फोर्स कंपनी में मौजूद परिजन व अन्य।

हरियाणा के फरीदाबाद जिला में संदिग्ध परिस्थितियों में 60 वर्षीय व्यक्ति की DSY फोर्स में सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।

.

गार्ड रूम में हुई मौत

झाड़सेटली के पास सेक्टर 59 स्थित DSY फोर्स कंपनी में काम कर रहे 60 वर्षीय व्यक्ति के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। करीब 2 घंटे बाद कंपनी में दूसरे मजदूरों ने उसे मृत अवस्था में देखकर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक व्यक्ति कपूर चंद गुप्ता के बेटा राहुल ने बताया कि बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 के रहने वाले है। उसके पिता रात 8 बजे घर से अपनी सिक्योरिटी गार्ड की नाईट ड्यूटी के लिए सेक्टर 59 स्थित DSY फोर्स कंपनी में गए हुए थे। सुबह 8 बजे उनकी छुट्टी हो जाती है, लेकिन जब 9 बजे तक घर नहीं पहुंचे, तो उन्हें फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया। बाद में जब दूसरे किसी व्यक्ति को फोन करके वहां चेक करने के लिए बोला, तो पता चला कि उनकी कंपनी के गार्ड रूम में मौत हो चुकी है।

मौत के कारणों का अभी नहीं खुलासा

जब कंपनी में जाकर देखा तो पिता बिना शर्ट के कुर्सी पर मृत अवस्था में थे और पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। सुबह करीब 9 बजे यह सूचना मिली कि उनकी मौत हो चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि उनकी मृत्यु किस कारण हुई है, क्योंकि उनके बॉडी पर किसी भी तरह का कोई चोट जैसा निशान नहीं था। बस पूरा शरीर नीला पड़ हुआ था। जब इस बारे में कंपनी मालिक से बात की गई, तो उन्होंने कुछ नहीं बोला। परिजनों ने कहा हमें बस यह पता जानना है, उनकी मृत्यु कैसे हुई है।

फोन से सभी डाटा किया डिलीट

परिजनों ने यह भी आरोप लगाए कि उनके फोन से सभी डाटा डिलीट भी किया गया है। सेक्टर 58 थाने से पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए पुलिस की तरफ से पहुंचे हवलदार सुलतान सिंह ने कहा कि मृतक की उम्र 60 साल है, कपूर चंद गुप्ता उनका नाम है। एक निजी कंपनी DSY फोर्स कम्पनी के अंदर कार्य थे। उनकी मृत्यु कंपनी के गार्ड रूम के अंदर किस कारण हुई है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। परिवार का जो भी आरोप है, उसकी जांच जरूर की जाएगी। कंपनी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जाएंगे, जो भी कार्यवाही होगी, पुलिस द्वारा की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Interim government chief Muhammad Yunus accuses Sheikh Hasina of destroying every institution of Bangladesh Today World News

Interim government chief Muhammad Yunus accuses Sheikh Hasina of destroying every institution of Bangladesh Today World News

सीधे ₹8000 सस्ता मिल रहा यह 5G OnePlus फोन, 50MP कैमरे के साथ 80W फास्ट चार्जिंग Today Tech News

सीधे ₹8000 सस्ता मिल रहा यह 5G OnePlus फोन, 50MP कैमरे के साथ 80W फास्ट चार्जिंग Today Tech News