[ad_1]
हिसार रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया। आस-पास के लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग के मुताबिक रविवार दोपहर तीन बजे हिसार रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर 8 गाड़ियां और 20 कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 5 घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। आग लगने से फैक्टरी में करीब एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।
[ad_2]
हिसार रोड फैक्टरी में लगी आग, एक लाख से ज्यादा का नुकसान