in

27-29 अप्रैल तक पाकिस्तानियों का वीजा हो जाएगा रद्द, राज्य सरकार कर रही पहचान – India TV Hindi Politics & News

27-29 अप्रैल तक पाकिस्तानियों का वीजा हो जाएगा रद्द, राज्य सरकार कर रही पहचान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
27-29 अप्रैल तक पाकिस्तानियों का वीजा हो जाएगा रद्द

पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके मद्देनजर 27 अप्रैल से प्रभावी निर्देश के तहत पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें देश से बाहर निकालने को लेकर राज्य सरकारों द्वारा की जा रही कार्रवाई को सरकार ने प्रेरित किया है। अधिकारियों ने कहा कि व्यवसाय, तीर्थयात्रा, आगंतुक या पर्यटक वीजा रखने वालों को शनिवार शाम तक देश छोड़ने का निर्देश दिया गया था, जबकि मेडिकल वीजा पर व्यक्तियों को 29 अप्रैल तक समय दिया गया है। पंजाब में अटारी सीमा पर, प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण पाल ने इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा, “आज व्यापार, तीर्थयात्रा, आगंतुक, या पर्यटन वीजा के लिए उन लोगों के लिए अंतिम तारीख है। उन्हें मेडिकल वीजा पर 29 अप्रैल तक बाहर निकलना होगा।”

तेलंगाना में 230 पाकिस्तानी नागरिक

तेलंगाना के डीजीपी जितेंदर ने कहा कि, आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, तेलंगाना के हैदराबाद में मुख्य रूप से 230 पाकिस्तानी नागरिक वर्तमान में हैं। इनमें से, 199 लोगों को लॉन्ग टर्म वीजा दिया गया है, जो आमतौर पर भारतीय नागरिकों से विवाहित हुए लोगों के लिए जारी किया जाता है या फिर उनके बीच खून का संबंध हो। इसके अलावा बाकी लोग, चिकित्सा, व्यवसाय या अल्पकालिक वीजा पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने मेडिकल वीजा पर पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक छोड़ने का निर्देश दिया है।

कर्नाटक में 92 पाकिस्तानी नागरिक

जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में 92 पाकिस्तानी नागरिक कर्नाटक में रह रहे हैं, जो मैसुरु, उत्तरा कन्नड़, तमाकुरु और दावणागेरे जिलों में हैं। इनमें से, केवल चार लोग ऐसे हैं जिनके पास लॉन्ग टर्म वीजा नहीं है। उन्हें तत्काल भारत छोड़ने का निर्देश दे दिया गया है। पुलिस ने कहा कि इन लोगों के साथ संपर्क स्थापित किया गया है और बिना देरी के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। बता दें कि इनमें 12 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं।

Latest India News



[ad_2]
27-29 अप्रैल तक पाकिस्तानियों का वीजा हो जाएगा रद्द, राज्य सरकार कर रही पहचान – India TV Hindi

Russia files terrorism charges against suspect in car bomb killing of army officer Today World News

Russia files terrorism charges against suspect in car bomb killing of army officer Today World News

चंडीगढ़ में महिला से 8 लाख की ठगी:  फोन पर मैसेज आते ही कटे रुपए, 2026 में मैच्योर होने वाली FD – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में महिला से 8 लाख की ठगी: फोन पर मैसेज आते ही कटे रुपए, 2026 में मैच्योर होने वाली FD – Chandigarh News Chandigarh News Updates