in

सूर्यकुमार यादव के सिर पर सजी ऑरेंज कैप, पूरन टॉप-3 से बाहर; विराट कोहली भी हैं बड़े दावेदार Today Sports News

सूर्यकुमार यादव के सिर पर सजी ऑरेंज कैप, पूरन टॉप-3 से बाहर; विराट कोहली भी हैं बड़े दावेदार Today Sports News

[ad_1]

Suryakumar Yadav Orange Cap: IPL 2025 में ऑरेंज कैप की दौड़ (IPL 2025 Orange Cap Players List) दिलचस्प बनती जा रही है. अब तक साई सुदर्शन और निकोलस पूरन ने ऑरेंज कैप पर दबदबा बनाया हुआ था, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव ने बड़ी छलांग लगाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है. सूर्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 54 रनों की पारी खेल यह कारनामा किया है. बता दें कि मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने अब 10 पारियों में 427 रन बना लिए हैं.

#

सूर्यकुमार यादव ने कबजाई ऑरेंज कैप

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पूर्व सूर्यकुमार यादव ने 9 पारियों में 373 रन बना लिए थे. उस समय तक गुजरात जायंट्स के साई सुदर्शन 417 रन बनाकर टॉप पर विराजमान थे. जैसे ही सूर्यकुमार यादव ने LSG के खिलाफ 45 रनों का आंकड़ा छुआ, वैसे ही उन्होंने सुदर्शन को पछाड़कर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया था.

सूर्यकुमार यादव के इस कमाल के बाद LSG के निकोलस पूरन कई हफ्तों बाद ऑरेंज कैप की टॉप-3 से बाहर हो गए हैं. पूरन 377 रन बना चुके हैं, वहीं तीसरे स्थान पर फिलहाल विराट कोहली हैं जिनके बल्ले से अब तक 392 रन निकले हैं.

  1. सूर्यकुमार यादव (MI) – 427 रन
  2. साई सुदर्शन (GT) – 417 रन
  3. विराट कोहली (RCB) – 392 रन
  4. निकोलस पूरन (LSG) – 377 रन
  5. जोस बटलर (GT) – 356 रन

 

[ad_2]
सूर्यकुमार यादव के सिर पर सजी ऑरेंज कैप, पूरन टॉप-3 से बाहर; विराट कोहली भी हैं बड़े दावेदार

#
गलत साइज का एयरकंडीशनर बढ़ाएगा बिजली बिल:  कमरे के साइज के हिसाब से खरीदें एसी; 6 सवाल जवाब में जानें परफेक्ट एसी चुनने का तरीका Today Tech News

गलत साइज का एयरकंडीशनर बढ़ाएगा बिजली बिल: कमरे के साइज के हिसाब से खरीदें एसी; 6 सवाल जवाब में जानें परफेक्ट एसी चुनने का तरीका Today Tech News

चंडीगढ़ में ओएलएक्स पर डाइनिंग सेट बेचना पड़ा महंगा:  20 हजार में सौदा तय हुआ, वॉट्सऐप पर QR कोड स्कैन करवाकर 2.79 लाख ठगे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में ओएलएक्स पर डाइनिंग सेट बेचना पड़ा महंगा: 20 हजार में सौदा तय हुआ, वॉट्सऐप पर QR कोड स्कैन करवाकर 2.79 लाख ठगे – Chandigarh News Chandigarh News Updates