[ad_1]
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
न्यूयॉर्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हमेशा से रहा है,दोनों देश इसे आपस में ‘किसी ना किसी तरह’ सुलझा लेंगे। ट्रंप ने यह टिप्पणी पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बारे में सवाल किए जाने पर की। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

क्या बोले ट्रंप
यह पूछे जाने पर क्या वह दोनों देशों के नेताओं से बात करेंगे, ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के बहुत करीब हूं, जैसा कि आप जानते हैं।’’ उन्होंने रोम के रास्ते में ‘एयर फोर्स वन’ में पत्रकारों से कहा कि कश्मीर में लड़ाई लंबे समय से जारी है और पहलगाम में जो हुआ, वह बहुत बुरा है। ट्रंप ने कहा कि सीमा पर तनाव लंबे समय में जारी है लेकिन ‘वे इसे किसी ना किसी तरह सुलझा लेंगे। मुझे यकीन है, मैं दोनों नेताओं को जानता हूं। पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है जो हमेशा से रहा है।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
भारत ने उठाए हैं बड़े कदम
बता दें कि, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाए हैं। भापत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम भी उठाए हैं जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना शामिल है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार को भी स्थगित कर दिया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत, लंदन में अभिनंदन की तस्वीर दिखाकर किया गया बेहूदा इशारा; देखें VIDEO
[ad_2]
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर बेफिक्र हैं ट्रंप? जानें क्या कहा – India TV Hindi