Hisar News: खाटूश्याम की राखी बनी पहली पसंद, बच्चों को लुभा रही डोरेमोन की राखियां Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। रक्षाबंधन पर्व के लिए शनिवार देर शाम तक बाजार में लगी स्टालों पर जमकर खरीदारी की गई। इस बार खाटूश्याम की राखी पहली पसंद बनी हुई है। वहीं, बच्चों को डोरेमोन, स्पाइडरमैन, मोटू-पतलू, पिकाचू सहित अन्य कॉर्टून की राखियां लुभा रही हैं। महिलाएं ब्रेसलेट खरीद रही हैं। दुकानदारों की मानें तो इस बार भी कई क्वालिटी में राखियां आई है।10 रुपये से राखी की कीमत शुरू हो जाती है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में खाटूश्याम की राखियाें की मांग ज्यादा हैं। इस राखी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। खाटूश्याम की राखी 60 रुपये से 280 रुपये के बीच बिक रही है।

Trending Videos

इस बार भी बाजार में कई वेरायटी में राखियां मंगवाई गई है। हमारे पास हर तरह की राखियां उपलब्ध हैं। कार्टून की राखियां बच्चों को बहुत पसंद आ रही है। कर्ण, राखी विक्रेता

खाटूश्याम की राखी के साथ-साथ बच्चे कार्टून वाली राखी की भी काफी डिमांड कर रहे हैं। महिलाएं ज्यादातर ब्रेसलेट खरीद रही हैं। रोजाना 100 से 150 राखियां बिक रही हैं। – जीतू, राखी विक्रेता

मुझे भाई को कोटा राखी भेजनी है। इसी कारण मैं बाजार में राखी खरीदने आई हूं।इस बार भी अलग-अलग वैरायटी की आकर्षक राखियां स्टालों पर सजी है।

-कोमल गुलाटी

भाई के लिए स्पेशल और यूनिक राखी खरीदी है। हर बार भाई के लिए कुछ अलग राखी खरीदती हूं। रक्षाबंधन पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है।

-नीलम, पटेल नगर निवासी

-मैंने चाइनीज राखी न खरीद कर साधारण और भगवान के नाम की राखी खरीदी है।इस बार में बाजार में विभिन्न डिजाइनों में राखियां आई हैं, लेकिन मैंने साधारण राखी खरीदी है। – रेवा

शाम तक डाकघर में राखियां भेजने के लिए उमड़ी रही भीड़

शनिवार को डाकघर में राखियां भेजने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। शाम तक 250 से ज्यादा राखियां डिलीवरी के लिए पहुंची। रविवार को डाकघर बंद रहेगा। ऐसे में डाक विभाग की ओर से सोमवार को राखियाें की डिलीवरी की जाएगी। मंडल डाक अधीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि रविवार को छुट्टी रहेगी। सोमवार को पूरे दिन कार्यालय खुला रहेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि सभी की राखियां समय पर पहुंचें। डाकघर में राखियों के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं।यदि विदेश में राखियां भेजने की बात करें तो सबसे ज्यादा कनाड़ा, आस्ट्रेलिया, यूएसए, न्यूजीलैंड सहित अन्य जगहों पर राखियां भेजी जा रही है।

फूलों की मेहंदी बनी सबसे ज्यादा पसंद

रक्षाबंधन पर्व को लेकर राजगुरु मार्केट में जहां एक ओर राखियों की स्टाल पर खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही है, वहीं, महिलाएं, बहनें सबसे ज्यादा फूलों की मेहंदी का डिजाइन बनवा रही है। मेंहदी लगाने वाले सचिन ने बताया कि महिलाओं व युवतियों को हथेली पर फूलों वाली मेंहदी का डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। मेहंदी लगवाने के 100 रुपये से रेट शुरू हो जाते हैं।

सूखे मेवे की बढ़ी डिमांड

पर्व को लेकर जहां एक ओर मिठाइयों की खूब खरीदारी हो रही हैं, वहीं, सूखे मेवे की डिमांड भी सबसे अधिक है। सबसे ज्यादा ड्राइफ्रूट, गिफ्ट हेम्पर्स, चाॅकलेट खरीदी जा रही है। दुकानदार विक्की ने बताया कि 250 रुपये में ड्राइटफ्रूट की छोटी थाली तैयार की जा रही है। गिफ्ट हैम्पर्स की कीमत 300 रुपये से शुरू है।

[ad_2]
Hisar News: खाटूश्याम की राखी बनी पहली पसंद, बच्चों को लुभा रही डोरेमोन की राखियां