[ad_1]
गांव ढाणी बीरण में शुक्रवार रात को रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर उपायुक्त महावीर कौशिक के अंदर का कलाकार जाग उठा। डीसी ने ग्रामीणों की गुजारिश पर ब्रह्मज्ञान की शिक्षाप्रद रागनी की प्रस्तुति दी। मंच पर एक कलाकार की तरह डीसी ने साजिंदो के साथ ठैठ हरियाणवी में रागनी सुनाई।
इस दौरान उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ढाणी बीरण की महिला सरपंच जब डीसी के सामने घुंटट कर आई तो उन्होंने पर्दा प्रथा खत्म करने का अनुरोध किया।
जिसके बाद महिला सरपंच ने घुंघट खोल दिया और भविष्य में किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में घुंघट नहीं करने का प्रण लिया। डीसी के कुप्रथा पर चोट के बाद महिला सरपंच ने घुंघट की ओट खोल दी। पंचायत में अन्य महिला पंचों को भी घुंघट नहीं करने का संदेश दिया।
[ad_2]
भिवानी के ढाणी बीरन में रात्रि ठहराव के दौरान डीसी महावीर कौशिक ने सुनाई रागनी


