[ad_1]
{“_id”:”680be1bff8160b746c0809d7″,”slug”:”fire-broke-out-in-a-house-in-sector-52-goods-burnt-to-ashes-chandigarh-news-c-16-pkl1043-692865-2025-04-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandigarh News: सेक्टर-52 में घर में लगी आग, सामान जलकर राख”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़। सेक्टर-52 में शुक्रवार दोपहर को घर में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग आसपास के घरों में फैल सकती थी। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दमकल विभाग को 11:50 बजे सेक्टर-52 के मकान नंबर 1688 में स्थित दूसरी मंजिल में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। आग लगने से कपड़े, बेड, घर में रखा अन्य घरेलू सामान और रुपये भी जल गए।
दमकलकर्मी ने बताया कि इस घर में किराए पर दिनेश अपनी पत्नी मुस्कान के साथ रहते हैं। आग लगी तो घर पर कोई नहीं था। दमकल विभाग ने समय रहते घर से सुरक्षित सिलिंडर बाहर निकाला, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
बिजली के तार में फंसी गाड़ियां
दमकल विभाग की गाड़ियां सेक्टर-52 की कॉलोनी में फंस गई। ऊपर बिजली के तार थे। गलियां भी काफी तंग थीं। दमकल विभाग ने तुरंत बिजली विभाग को कॉल कर बिजली कनेक्शन कटवाया। तार हटाकर गाड़ी को आगे बढ़ाया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और दमकल विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
[ad_2]
Chandigarh News: सेक्टर-52 में घर में लगी आग, सामान जलकर राख


