[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 17 Aug 2024 10:15 PM IST
राई। नेशनल हाईवे-44 पर कुंडली के पास बाइक चालक ने सड़क पर खड़े बोलेरो पिकअप चालक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई और बाइक सवार व एक अन्य घायल हो गए। बोलेरो खराब होने पर चालक वाहनों को एक तरफ से निकालने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने चालक के भाई के बयान पर बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव भटाना जाफराबाद निवासी प्रमोद ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई प्रदीप (45) बोलेरो पिकअप पर चालक थे। वह भी भाई के साथ अक्सर गाड़ी पर जाते थे। दोनों भाई गाड़ी में गांव रतनगढ़ से माल लोड कर कुंडली के लिए चले थे। जब वह कुंडली औद्योगिक क्षेत्र से वापस आ रहे थे तो अचानक उनकी गाड़ी बंद हो गई। सड़क पर भीड़ थी तो उनके भाई प्रदीप नीचे उतरकर वाहन चालकों को निकालने लगे। इस दौरान वह चालक सीट पर बैठकर व गाड़ी के चारों इंडिकेटर जलाकर उसे स्टार्ट करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान उनके भाई गाड़ी के पीछे खड़े थे। तभी अचानक बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार में आए और उनके भाई को टक्कर मार दी। हादसे में उनके भाई समेत तीनों घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान प्रदीप की मौत हो गई।
वह अपने भाई के शव के लेकर नागरिक अस्पताल में आ गए। बाद में पता लगा कि बाइक चालक की भी मौत हो गई है। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव थाना फतेहपुर के गांव धन्नरा पूर्वी निवासी आयुष के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान उन्नाव निवासी बीर सिंह के रूप में हुई है। वह हाल में दिल्ली में रहकर कुंडली क्षेत्र में कार्यरत थे। पुलिस ने प्रदीप व आयुष के शवों का पोस्टमार्टम कराया। मामले के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्रमोद के बयान पर बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है।
[ad_2]
Sonipat News: सड़क हादसे में बोलेरो पिकअप व बाइक चालक की मौत, साथी घायल