[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 18 Aug 2024 02:57 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। भाड़ावास चौकी पुलिस ने बैंक के एटीएम में घुसकर उसमें लगी बैटरी को चोरी करने के मामले में संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला प्रयागराज के गांव चनेशु शर्फबाद हाल नजफ़गढ़ दिल्ली निवासी मनीष कुमार व यूपी के जिला जौनपुर के गांव चवरी हाल नजफ़गढ़ दिल्ली निवासी गौरव के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने बताया कि युनियन बैंक ऑफ इण्डिया रेवाडी के शाखा प्रबन्धक राकेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि 10 अप्रैल को तीन अज्ञात व्यक्ति उनके बैंक के एटीएम में घुस कर उसमें लगी बैटरी को चोरी करके ले गए है। पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी यूपी के जिला प्रयागराज के गांव चनेशु शर्फबाद निवासी दलीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को दो और आरोपी यूपी के जिला प्रयागराज के गांव चनेशु शर्फबाद हाल नजफ़गढ़ दिल्ली निवासी मनीष कुमार व यूपी के जिला जौनपुर के गांव चवरी हाल नजफ़गढ़ दिल्ली निवासी गौरव को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
[ad_2]
Rewari News: एटीएम केबिन से बैटरी चोरी के दो और आरोपी गिरफ्तार


