in

रियलमी 14T 5G स्मार्टफोन लॉन्च,शुरुआती कीमत ₹18 हजार: वाटरप्रूफ फोन में अमोलेड डिस्प्ले के साथ 50MP कैमरा, पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी Today Tech News

रियलमी 14T 5G स्मार्टफोन लॉन्च,शुरुआती कीमत ₹18 हजार:  वाटरप्रूफ फोन में अमोलेड डिस्प्ले के साथ 50MP कैमरा, पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी Today Tech News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Realme 14t 5g price india launch availability specifications features priced from 17999

मुंबई12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने आज (25 अप्रैल) को भारतीय बाजार में नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन रियलमी 14T लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 6000mAh की बैटरी दे रही है।

इसके साथ ही फोन में 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का बड़ा अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डस्ट और पानी से बचाव के लिए स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आया है। यानी बारिश में भीगने पर भी स्मार्टफोन खराब नहीं होगा।

शुरुआती कीमत 17,999 रुपए

कंपनी स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया है। इसकी कीमत 17,999 रुपए से शुरू होती है। रियलमी 14T 5G समार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, और रियलमी रिटेल आउटलेट्स पर तीन कलर ऑप्शन- सर्फ ग्रीन,ओब्सीडियन ब्लैक और लाइटनिंग पर्पल अवेबेलब है।

कंपनी फोन को खरीदने के लिए चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर ₹1000 तक का कैशबैक और 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑफर दे रही है। इसके अलावा, जीरो डाउन पेमेंट स्कीम भी अवेलेबल है।

#

रियलमी 14T 5G: डीटेल्ड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: ओप्पो रियलमी 14T में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स और रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.7% है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉएड 15 पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 5700mm² वेपर चैंबर और 6000mm² ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम मौजूद है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए रियलमी 14T में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जर मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रियलमी 14T 5G स्मार्टफोन लॉन्च,शुरुआती कीमत ₹18 हजार: वाटरप्रूफ फोन में अमोलेड डिस्प्ले के साथ 50MP कैमरा, पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी

China vows in politburo meeting to support firms, workers affected by U. S. tariffs Today World News

China vows in politburo meeting to support firms, workers affected by U. S. tariffs Today World News

डियर गर्ल्स, ग्लैमरस और हॉट दिखने की है ख्वाहिश तो फॉलो करें मृणाल ठाकुर का फिटनेस रिजीम Health Updates

डियर गर्ल्स, ग्लैमरस और हॉट दिखने की है ख्वाहिश तो फॉलो करें मृणाल ठाकुर का फिटनेस रिजीम Health Updates