{“_id”:”680aa6462879292f0901d3dd”,”slug”:”aabhushan-dies-under-suspicious-circumstances-ambala-news-c-36-1-ame1006-141466-2025-04-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: संदिग्ध परिस्थितियों में आभूषण की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
Trending Videos
#
अंबाला सिटी। स्वर्ण आभूषण बनाने वाले कारिगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव बुधवार देर रात 11 बजे कमरे की सीढि़यों के नीचे मिला। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले 32 वर्षी सिराज के रूप में हुई है। सिराज के भाई साबुर ने बताया कि सिराज कई वर्षाें से अंबाला में स्वर्ण आभूषण बनाने का काम करता था। सिराज शराब पीने का भी आदी था। बुधवार को जब वह सीढि़यों के पास मिला वह उसे लेकर सिटी नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वीरवार को सिराज के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। सिराज के पास दो बच्चे हैं। जो पश्चिम बंगाल में ही रहते हैं। संवाद