in

चंडीगढ़ में छत से गिरा बच्चा, बिजली तारों में फंसा: काफी मशक्कत के बाद उतारा नीचे, पीजीआई रेफर; VIDEO आया सामने – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में छत से गिरा बच्चा, बिजली तारों में फंसा:  काफी मशक्कत के बाद उतारा नीचे, पीजीआई रेफर; VIDEO आया सामने – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बिजली की तारों में फंसे बच्चे को डंडा लगाकर उतारा नीचे।

चंडीगढ़ स्थित विकास नगर (मौलीजागरां) में वीरवार को एक 11 साल का बच्चा सूर्या छत से नीचे गिर गया, जिसके बाद वह बिजली की तारों में फंस गया। बच्चे को फंसा देख लोगों का जमावड़ा वहां पर इकट्ठा हो गया और काफी मशक्कत के बाद बच्चे को नीचे उतारा गया।

.

इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए नजदीक पंचकूला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। वहां पर बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।

बिजली की तारों में फंसे बच्चे को नीचे उतारते हुए लोग।

कुछ वीडियो बना रहे थे, तो कुछ बचाने की कोशिश

मौके पर मौजूद दीपक ने बताया कि वह रोजाना की तरह इसी रास्ते से जाता है। आज जब वह जा रहा था, तो ऊपर देखा कि एक बच्चा बिजली की तारों में फंसा हुआ है। उस दौरान पहले से खड़े कुछ लोग तो बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे थे, तो कुछ वहां खड़े हुए वीडियो बना रहे थे।

जबकि ऐसे समय में तो सबसे पहले इंसानियत के नाते बच्चे की जान बचानी चाहिए थी। कुछ लोग डंडा लेकर आए और कुछ छत से मदद करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन छत से बच्चे के नजदीक जाना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद नीचे खड़े एक शख्स ने डंडे को बच्चे की पीठ में लगाकर उसे ऊपर की ओर उठाने की कोशिश की।

बच्चे को डंडे से नीचे उतारने की कोशिश करते हुए लोग।

बच्चे को डंडे से नीचे उतारने की कोशिश करते हुए लोग।

उन्होंने कहा कि कई बार तो डंडा फिसल गया। लेकिन आखिर में डंडा ऊपर उठाते ही बच्चा बिजली की तारों से निकलकर नीचे खड़ी गाड़ी पर गिरा और वहां से सड़क पर गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए पहले से ही नीचे गाड़ी खड़ी की हुई थी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में छत से गिरा बच्चा, बिजली तारों में फंसा: काफी मशक्कत के बाद उतारा नीचे, पीजीआई रेफर; VIDEO आया सामने – Chandigarh News

मोहाली में पार्किंग को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस:  डिप्टी मेयर ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका; 10 जुलाई को अगली सुनवाई – Punjab News Chandigarh News Updates

मोहाली में पार्किंग को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस: डिप्टी मेयर ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका; 10 जुलाई को अगली सुनवाई – Punjab News Chandigarh News Updates

U.S. Vice-President J.D. Vance leaves for Washington from Jaipur Today World News

U.S. Vice-President J.D. Vance leaves for Washington from Jaipur Today World News