[ad_1]
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा है। इसी क्रम में वीरवार को स्वदेशी जागरण मंच ने स्थानीय घंटाघर के नजदीक स्थित स्वदेशी जागरण मंच की दीवार के पास आतंकवाद का पुतला फूंका और रोष जताया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार से आतंकवाद के सफाए के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने भारत माता की जय और आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह संयोजक विजय सिंघल ने कहा कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए। उन्होंने सरकार से आतंकियों के सरपरस्तों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने देशभर में रोष फैला दिया है और आम नागरिक एकजुट होकर यह संदेश देना चाह रहे हैं कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
[ad_2]
पहलगाम हमले के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच ने फूंका आतंकवाद का पुतला