in

पाकिस्तानी ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर अरशद भारत नहीं आएंगे: नीरज चोपड़ा का इनविटेशन ठुकराया; बेंगलुरु में 24 मई को है एनसी क्लासिक टूर्नामेंट Today Sports News

पाकिस्तानी ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर अरशद भारत नहीं आएंगे:  नीरज चोपड़ा का इनविटेशन ठुकराया; बेंगलुरु में 24 मई को है एनसी क्लासिक टूर्नामेंट Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Pakistan Vs India; Javelin Thrower Arshad Nadeem | NC Classic 2025

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम बेंगलुरु में 24 मई को होने वाले एनसी क्लासिक भाला फेंक टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के निमंत्रण को ठुकरा दिया है।

कुछ दिन पहले नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में हो रहे एनसी क्लासिक भाला फेंक की जानकारी देते हुए कहा था कि 2024 पेरिस ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी उन्होंने इसमें भाग लेने के लिए बुलाया है। उनसे बात हुई है, वह अपने कोच से बातचीत कर अपना जवाब देंगे।

अरशद बोले- एशियाई चैंपियनशिप के लिए कोरिया में रहेंगे अरशद ने न्यूज एजेंसी से कहा कि एनसी क्लासिक इवेंट 24 मई को है, जबकि मैं 22 मई को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कोरिया रवाना हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह 27 से 31 मई तक कोरिया में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। अरशद का यह बयान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया है।

नदीम ने पेरिस ओलिंपिक में 92.97 मीटर थ्रो कर जीता था गोल्ड मेडल नदीम ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल जीता था, जबकि नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीहता।

पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर और नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था।

पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर और नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था।

दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स सहित कई जेवलिन थ्रोअर ले रहे हैं भाग बेंगलुरू में हो रहे पहली नीरज चोपड़ा भाला फेंक प्रतियोगिता में ग्रेनेडा के दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स, रियो 2016 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जर्मनी के थॉमस रोहलर, सिल्वर मेडल जीतने वाले और 2015 वर्ल्ड चैंपियन केन्या के जूलियस येगो, और अमेरिका के करंट वर्ल्ड लीडर कर्टिस थॉम्पसन हिस्सा ले रहे हैं।

टूर्नामेंट में AFI और वर्ल्ड एथलेटिक्स मिल कर करवा रहे है NC क्लासिक इवेंट नीरज चोपड़ा, JSW स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) और वर्ल्ड एथलेटिक्स (WA) मिल कर करवा रहे है। यह बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में होगा। पहले यह हरियाणा के पंचकूला में होना था, लेकिन वहां लाइट्स की समस्या के कारण स्थान बदला गया।

यह इवेंट WA की ‘A’ कैटेगरी या कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल में आता है, जो अब तक भारत में होने वाला सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स इवेंट होगा।

_____________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

PSL में पाकिस्तान गेंदबाज इफ्तिखार पर लगा चकिंग का आरोप:न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर कॉलिन मुनरो ने एक्शन दिखाया; दोनों में बहस

पाकिस्तान सुपर लीग में न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद पर चकिंग का आरोप लगाया। बुधवार को PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच मैच था। कॉलिन मुनरो इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेल रहे हैं। वहीं इफ्तिखार अहमद मुल्तान सुल्तांस के टीम में शामिल हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पाकिस्तानी ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर अरशद भारत नहीं आएंगे: नीरज चोपड़ा का इनविटेशन ठुकराया; बेंगलुरु में 24 मई को है एनसी क्लासिक टूर्नामेंट

Adani Energy Solutions: चौथी तिमाही में मुनाफे में 79 परसेंट की बढ़त, शेयर पर टूटे निवेशक Business News & Hub

Adani Energy Solutions: चौथी तिमाही में मुनाफे में 79 परसेंट की बढ़त, शेयर पर टूटे निवेशक Business News & Hub

Daily Quiz | Sachin Tendulkar’s IPL performance Today Sports News

Daily Quiz | Sachin Tendulkar’s IPL performance Today Sports News