[ad_1]
पंजाब रोडवेज की बसे आज नियमित रूप से चलेगी।

पंजाब रोडवेज पनबस व पीआरटीसी की बसें आज (वीरवार) को नियमित रूप से चलेंगी। यूनियन ने आज दो घंटे बस स्टैंड बंद रखने का फैसला वापस ले लिया है। यह जानकारी पंजाब रोडवेज पनबस पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान रेशम सिंह की तरफ से दी गई। उन्होंने
.
इस विश्वास के बाद फैसला वापस लिया है

यूनियन नेताओं ने बताया कि वेतन के संबंध में जनरल मैनेजर (प्रशासन) ने फोन पर उन्हें अप्रैल माह के वेतन के बजट के बारे में जानकारी दी है । रेगुलर, पेंशनर व ठेका कर्मचारियों का वेतन देर शाम तक खातों में जमा करवाने व शेष आउटसोर्स साथियों का वेतन कल तक खातों में जमा करवाने की जिम्मेदारी लेते हुए यूनियन ने कल 2 घंटे का बस स्टैंड बंद रखने का निर्णय लिया है।
अगले माह के लिए मैनेजमेंट को दिया अल्टीमेटम
यूनियन ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर अगले महीने पनबस व पीआरटीसी कर्मचारियों का वेतन समय पर नहीं दिया गया तो पहले दिए गए नोटिस पर कायम रहते हुए 7 तारीख को सभी डिपो के सामने गेट रैलियां करके मैनेजमेंट व सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे। 10 तारीख को पंजाब के सभी बस स्टैंड बंद रहेंगे। अगले रोष प्रदर्शन में वेतन नहीं तो काम नहीं के सिद्धांत पर अमल करते हुए जल्द से जल्द सभी डिपो बंद कर दिए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी पनबस व पीआरटीसी मैनेजमेंट और पंजाब सरकार की होगी
[ad_2]
PRTC-पनबस की बसें आज चलेंगी: विभाग की तरफ से मिले भरोसे के बाद यूनियन ने हड़ताल का फैसला वापस लिया – Punjab News