[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 17 Aug 2024 11:49 PM IST
नारनौल।
महेंद्रगढ़ में लगातार मानसून मेहरबान बना हुआ है। पिछले एक पखवाड़े से हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी हैं। प्रतिदिन काले बादलों की आवाजाही बनी हुई हैं, जिसकी वजह से संपूर्ण इलाके में तापमान में गिरावट और मौसम सुहावना बना हुआ है। शनिवार को सतनाली व कनीना सहित कई स्थानों पर दोपहर बाद बारिश हुई। इससे उमस से राहत मिली।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि 18 से 21 अगस्त के दौरान संपूर्ण इलाके में मौसम परिवर्तन शील बना रहेगा। इस बीच आंशिक बादल वाही देखने को मिलेगी। इस दौरान दौरान कहीं-कहीं केवल छिटपुट बिखराव वाली बारिश की गतिविधियों की संभावना है। 21-25 अगस्त के दौरान एक बार फिर से मानसून टर्फ रेखा हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर पहुंचने से संपूर्ण क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है।
उन्होंने बताया कि एक जुलाई से 17 अगस्त तक जिला महेंद्रगढ़ में 432.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, जबकि इस दौरान जिला महेंद्रगढ़ में 280.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज होती है जो सामान्य बारिश से 54 प्रतिशत अधिक दर्ज हुई है। शनिवार को जिला महेंद्रगढ़ पर हल्की बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया। शनिवार को नारनौल में 5.0 मिलीमीटर, अटेली में 7.0 मिलीमीटर जबकि महेंद्रगढ़ में 1.5 मिलीमीटर, नांगल चौधरी में 4.0 मिलीमीटर, सतनाली और कनीना में भी हल्की बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया है। नारनौल और महेंद्रगढ़ का दिन और रात का तापमान क्रमश: 30.5, 26.0 डिग्री सेल्सियस और 33.9, 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिला में दिन और रात के तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: दोपहर बाद बारिश ने उमस से दिलाई राहत



