[ad_1]
चंडीगढ़ प्रशासन ने जेल में बंद कैदियों के लिए एक नई और सराहनीय शुरुआत की है। प्रशासन मॉडल जेल के अंदर ही एक आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) खोलने जा रहा है, जहां कैदियों को हुनर सिखाया जाएगा ताकि वे सज़ा पूरी होने के बाद समाज में दोबारा अच्छे से

.
ऑनलाइन आवेदन शुरू
शुरुआत में दो कोर्स शुरू होंगे—वुडवर्क टेक्नीशियन (लकड़ी का काम) और सिलाई तकनीक। आगे चलकर और भी ट्रेड शुरू किए जाएंगे। टेक्निकल शिक्षा विभाग के डायरेक्टर रूबिंदरजीत सिंह बराड़ ने बताया कि इस आईटीआई को मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं। इस संस्थान में इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग दोनों तरह के कोर्स होंगे, जो उद्योग से जुड़े होंगे। सभी कोर्स नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) और कौशल विकास मंत्रालय (MSDE) के नियमों के अनुसार होंगे।

चंडीगढ़ मॉडल जेल।
इस आईटीआई का मकसद है कि कैदी जेल में रहते हुए कुछ ऐसा सीखें, जिससे वे बाहर निकलकर अपना जीवन बेहतर बना सकें और समाज में सम्मान से जी सकें। यह एक ऐसी पहल है जिसमें न्याय, शिक्षा और रोजगार को एक साथ जोड़ा गया है।
[ad_2]
चंडीगढ़ मॉडल जेल में खुलने जा रहा पहला आईटीआई: कैदियों को मिलेगा हुनर सीखने का मौका, उत्तर भारत की पहली जेल बना चंडीगढ़ – Chandigarh News