[ad_1]

पंचकूला में 27 अप्रैल को सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का निमंत्रण देने कि लिए बुधवार को राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ब्राहम्ण धर्मशाला में पहुंचे। उन्होंने कहा कि समारोह का निमंत्रण देने के लिए जिस भी जगह पहुंच रहे हैं तो विभिन्न ब्राह्मण संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने उनका खासा स्वागत किया है, जिसके लिए वे सदैव उनके आभारी रहेंगे। कार्तिकेय शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम किसी एक समाज या वर्ग के नहीं बल्कि सभी वर्गों के भगवान हैं।प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के मुद्दे सरकार के सामने उठाए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने सदैव हर वर्ग की आवाज उठाई है और उन्हें पूरा भी कराया है। उन्होंने कहा कि कोई भी मुद्दा हो तो लोग उनके सामने निसंकोच अपनी बात रख सकते हैं। कश्मीर में आतंकियों के द्वारा कल की गई कार्यालय हरकत को लेकर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सरकार इसको लेकर सजग है और ऐसे लोगों को सख्त जवाब दिया जाएगा। इस प्रकार की घटना को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

[ad_2]