[ad_1]
प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद से लेकर उठान व भुगतान सुचारू रूप से चल रहा है। कुछ मंडी हैं जो गेहूं कटाई एक साथ हो जाने के चलते छोटी पड़ गई है और अनाज बाहर डालना पड़ा है लेकिन गेहूं के उठान के लिए तेजी लाए जाने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। कृषि मंत्री बुधवार को चंडीगढ़ से दिल्ली जाते समय अचानक पहले शाहाबाद और फिर पिपली अनाज मंडी के निरीक्षण पर पहुंचे थे। यहां उनके सामने किसानों ने सबसे बड़ी समस्या उठान की ही रखी और कहा कि 15 अप्रैल को लाई गई गेहूं खरीद के बावजूद भी आज तक नहीं उठ पाई है ऐसे में उन्हें गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कृषि मंत्री ने कहां की संबंधित एजेंसी की जहां-जहां जिम्मेदारी है सभी जगह जांच कराई जाएगी और लापरवाही मिलने पर अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किया शाहाबाद और पिपली अनाज मंडी का दौरा, क्या बोले