[ad_1]
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इस आतंकी हमले से हर कोई गुस्से में हैं. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस हमले को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने गुस्सा जाहिर किया है. देवोलीना ने अपनी पोस्ट में कई सवाल भी किए.

देवोलीना भट्टचार्जी ने किया लंबा-चौड़ा पोस्ट
देवोलीना भट्टाचार्जी ने X पर लिखा, ‘कैंडल मार्च और ये वो सब तो ठीक है. पर जितना मैं समझती हूं, सुनी हूं, बिना लोकल की मदद के ऐसे आतंकी हमले संभव नहीं हो पाते…कश्मीरी पंडितों के साथ भी ऐसा ही हुआ था. अच्छा खासा टूरिज्म चल रहा था. तो शांति से जिंदगी जीना हजम नहीं हुआ. नफरत तो नफरत…जो समझना है समझे. लेकिन ये सारे आतंकी और आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं?’
आगे देवोलीना ने लिखा, ‘किसी के पास कोई जवाब है? मुझे सच में जानना है. ऐसा क्या सिखाते हैं इनको? क्या परवरिश होती है इनकी? कैसे मां-बाप होते हैं इनके? क्या पढ़ाते हैं ऐसा? क्या सच में ये 72 हूरें और ऐसी बेवकूफ चीजों में विश्वास करते हैं. पूरी दुनिया परेशान है भाई इनसे. और खासतौर पर इन आतंकवादियों से. मेरा मानना है कि उनके सपोर्टर्स को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. सजा दी जानी चाहिए.’

आगे देवोलीना ने पीएम मोदी और अमित शाह को टैग करते हुए कहा, ‘सर प्लीज रैली में स्पीच नहीं सुननी है. एक्शन चाहिए और वो भी तोड़-फोड़ वाली. बस अब बहुत हो गया. जय हिंद.’
बता दें कि अली गोनी, हिना खान, रश्मि देसाई, रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, अदिति मलिक, उर्फी जावेद जैसे एक्टर्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने लिखा कि इस दर्दनाक घटना से दिल टूट गया है.
[ad_2]
पहलगाम टेरर अटैक से भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी, बोलीं- ‘आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं?