हांसी(हिसार)। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने अनाज मंडी में आढ़तियों के गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान दो आढ़तियों के गोदाम में माल रिकॉर्ड से ज्यादा मिला। साथ ही दोनों आढ़ती मार्केट फीस की चोरी करते हुए मिले। जिस पर दोनों आढ़तियों पर 72,000 का जुर्माना लगाया गया। टीम देर रात तक मार्केट कमेटी के कार्यालय में रिकॉर्ड का मिलान करती रही।
#
Trending Videos
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में शाम करीब 6 बजे छापा मारा। टीम ने जींद रोड व बरवाला बाईपास रोड पर तीन आढ़तियों के गोदाम में जांच की। निरीक्षण के दौरान दो गोदाम में 600 क्विंटल माल अधिक मिला। इस माल का जिक्र रिकॉर्ड में नहीं मिला। दोनों ही आढ़ती मार्केट फीस चोरी करते हुए मिले। जिस पर दोनों जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई के दौरान मार्केट कमेटी के अधिकारी भी साथ रहे। इसके साथ ही एक खाद बीज की दुकान पर भी छापा मार। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
#
[ad_2]
Hisar News: मार्केट फीस चोरी करने पर दो आढ़तियों पर लगाया 72 हजार रुपये का जुर्माना