in

चंडीगढ़ में संजय कालोनी पर चला बुलडोजर: आंखों में आंसू और हाथों में सामान लिए निकले,1000 से ज्यादा परिवार बेघर, मलोया, हल्लोमाजरा और मौलीजागरां रवाना – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में संजय कालोनी पर चला बुलडोजर:  आंखों में आंसू और हाथों में सामान लिए निकले,1000 से ज्यादा परिवार बेघर, मलोया, हल्लोमाजरा और मौलीजागरां रवाना – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़.इंडस्ट्रियल एरिया स्थित संजय कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर झुग्गियां तोड़ी।

#

चंडीगढ़.इंडस्ट्रियल एरिया स्थित संजय कॉलोनी में बुधवार प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू की। करीब 1000 झुग्गियों पर बुलडोजर चला और लोग अपने सामान के साथ बेघर होते नजर आए। कार्यवाही से एक दिन पहले मंगलवार को ही लोग रिक्शों, ऑटो और रेहडिय

.

38 डिग्री तापमान, सिर पर सामान और आंखों में सवाल दोपहर में पारा 38 डिग्री को पार कर गया, लेकिन लोगों के सिर पर घर का सामान था और आंखों में घर छिनने की पीड़ा। महिलाओं ने बताया कि उनके परिवार की कई पीढ़ियां यहीं रहीं और अब एक झटके में बेघर कर दिया गया। दुर्गा नाम की महिला ने बताया कि उसके बच्चे यहीं पैदा हुए, शादियां यहीं हुईं, अब उनके बच्चे भी यहीं रहते हैं, लेकिन अब कोई ठिकाना नहीं बचा।

किराये के मकानों की ओर पलायन

लोग मजबूरी में मलोया, हल्लोमाजरा, मौलीजागरां और दड़वा की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन किराया एक बड़ी चुनौती बन गया है। प्रवीण नामक व्यक्ति ने बताया कि उसे हल्लोमाजरा में 4000 रुपए में एक छोटा कमरा मिला है, जबकि दुर्गा ने मलोया में 10 हजार रुपए महीने किराए पर दो कमरे लिए हैं। विजय ने कहा कि उनके दस्तावेज पूरे हैं, फिर भी प्रशासन उन्हें पक्के मकान देने से इनकार कर रहा है। एक युवक ने तो गुस्से में अपने डॉक्यूमेंट फाड़कर वहीं फेंक दिए। उनका कहना था कि पहले कॉलोनी नंबर 4 से हटाकर उन्हें यहां बसाया गया था, अब यहां से भी बेदखल कर दिया गया।

चंडीगढ़.इंडस्ट्रियल एरिया स्थित संजय कॉलोनी में पुलिस बल तैनात।

मकान तो छूटा ही, अब लोगों को डर है कि बच्चों का स्कूल भी छूट जाएगा। जो लोग मलोया जा रहे हैं, उन्हें बच्चों को नए स्कूलों में शिफ्ट करना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि चुनावों में नेता वादा करते हैं कि कोई बेघर नहीं होगा, लेकिन अब कोई नेता सामने नहीं आ रहा।

प्रशासन की सख्ती जारी रहेगी

चंडीगढ़ प्रशासन ने साफ किया है कि झुग्गियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बुधवार को अभियान शुरू करने से पहले बिजली काटी जाएगी और पूरी कार्रवाई में DC ऑफिस, SDM, नगर निगम और इंजीनियरिंग विभाग के अफसर मौजूद रहेंगे। प्रशासन के अनुसार, धनास, मलोया, मौलीजागरां समेत कई जगहों पर 24 हजार से ज्यादा फ्लैट बनाए गए हैं, जिनमें करीब 19 हजार परिवारों को बसाया जा चुका है। धनास में बनी सबसे बड़ी रिहैबिलिटेशन हाउसिंग में ही करीब 8800 मकान दिए गए हैं।

संजय कॉलोनी में चला बुलडोजर।

संजय कॉलोनी में चला बुलडोजर।

चंडीगढ़ मास्टर प्लान 2031 के अनुसार शहर की 18 प्रमुख कॉलोनियों में से अब अधिकांश हटाई जा चुकी हैं। संजय कॉलोनी हटने के बाद केवल सेक्टर 25 की जनता कॉलोनी ऐसी जगह बची है जहां बड़ी संख्या में झुग्गियां मौजूद हैं। प्रशासन का लक्ष्य चंडीगढ़ को ‘स्लम फ्री सिटी’ बनाना है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में संजय कालोनी पर चला बुलडोजर: आंखों में आंसू और हाथों में सामान लिए निकले,1000 से ज्यादा परिवार बेघर, मलोया, हल्लोमाजरा और मौलीजागरां रवाना – Chandigarh News

#
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में करनाल के विनय नरवाल की मौत,छह दिन पहले हुई थी शादी Latest Haryana News

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में करनाल के विनय नरवाल की मौत,छह दिन पहले हुई थी शादी Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: सुपर 100 लेवल दो की परीक्षा में शामिल होंगे 79 विद्यार्थी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सुपर 100 लेवल दो की परीक्षा में शामिल होंगे 79 विद्यार्थी haryanacircle.com