in

आतंकियों ने IB ऑफिसर की पत्नी, बच्चों के सामने कर दी हत्या, बिहार के रहने वाले थे – India TV Hindi Politics & News

आतंकियों ने IB ऑफिसर की पत्नी, बच्चों के सामने कर दी हत्या, बिहार के रहने वाले थे  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
आतंकियों ने आईबी ऑफिसर की ले ली जान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी को आतंकियों ने उनकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारी मनीष रंजन  बिहार के रहने वाले थे और हैदराबाद में तैनात थे। आईबी अधिकारी मनीष रंजन अपने परिवार के साथ लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) यात्रा पर पहलगाम आए थे और ऑफिसर अपने परिवार और अन्य टूरिस्टों के साथ ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले पहलगाम की बैसरन घाटी में थे, जब आतंकियों ने उन पर हमला किया। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

तेलंगाना के सीएम ने गहरा दुख व्यक्त किया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया और इस घिनौने कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए, सीएम ने कहा कि इस तरह के कायराना हमले भारतीय जनता की भावना और सहनशीलता को हिला नहीं सकते। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादी समूहों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हमले में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

आतंकियों की हो रही खोज, सर्च ऑपरेशन जारी

पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है और इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और सीआरपीएफ शामिल है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की विक्टर फोर्स लगाई गई है जो घाटी में आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए जानी जाती है। 

सऊदी अरब की यात्रा छोड़ भारत पहुंचे पीएम मोदी


बता दें कि पीएम मोदी अपनी सऊदी अरब की यात्रा छोड़कर भारत वापस आ गए हैं और आज कैबिनेट की बड़ी मीटिंग हो सकती है। गृह मंत्री अमित शाह पहले ही श्रीनगर पहुंच गए हैं और आज वे पहलगाम जाएंगे।

#

Latest India News



[ad_2]
आतंकियों ने IB ऑफिसर की पत्नी, बच्चों के सामने कर दी हत्या, बिहार के रहने वाले थे – India TV Hindi

#
पहलगाम हमले के विरोध में चंडीगढ़ भाजपा का प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला फूंका Chandigarh News Updates

पहलगाम हमले के विरोध में चंडीगढ़ भाजपा का प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला फूंका Chandigarh News Updates

‘पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचा अभी भी पूरी तरह बरकरार’, बोले- सेना के अधिकारी – India TV Hindi Politics & News

‘पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचा अभी भी पूरी तरह बरकरार’, बोले- सेना के अधिकारी – India TV Hindi Politics & News