in

छुट्टियों में है घूमने का प्लान, ट्रैवल इंश्योरेंस लेना बिल्कुल नहीं भूलें, मिलते हैं ये फायदे – India TV Hindi Business News & Hub

छुट्टियों में है घूमने का प्लान, ट्रैवल इंश्योरेंस लेना बिल्कुल नहीं भूलें, मिलते हैं ये फायदे – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE ट्रैवल इंश्योरेंस

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस (यात्रा बीमा) लेना बिल्कुल नहीं भूलें। ट्रैवल इंश्योरेंस लेकर आप बहुत ही कम खर्च में अपने और पूरे परिवार की यात्रा को सुरक्षित और सुखद बना सकते हैं। आइए, जानते हैं ट्रैवल इंश्योरेंस करना क्यों जरूरी और इससे क्या-क्या फायदे हैं।

#

क्या है ट्रैवल इंश्योरेंस 

ट्रैवल इंश्योरेंस एक प्रकार का इंश्योरेंस है, जो कि यात्रा के दौरान (देश के भीतर या बाहर), मेडिकल खर्चों, ट्रिप कैंसिल होने, सामान खोने, फ्लाइट कैंसिल, पर्सनल एक्सीडेंट या अन्य नुकसान की भरपाई और सुरक्षा प्रदान करता है। 

क्या हैं ट्रैवल इंश्योरेंस के फायदे 

ट्रैवल इंश्योरेंस लेने के बाद अगर विमान देरी या रद्द हो जाती है तो  इस देरी के कारण होने वाले खर्च जैसे की खाना-पीना या होटल में रुकने का एक्सपेंस कवर होता है। यात्रा के दौरान अगर आपका सामान खो जाता है या चोरी हो जाता है तो भी ट्रैवल इंश्योरेंस कवर प्रदान करता है। यात्रा के दौरान कोई सदस्य अगर बीमार हो जाता है या किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तब हास्पिटल का सारा खर्चा ट्रैवल इंश्योरेंस कवर करता है। दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में बीमा योजना के तहत परिवार को मुआवजा मिलता है। पासपोर्ट या जरूरी डॉक्युमेंट्स गुम हो जाने पर तत्काल सहायता और रीइश्यू का खर्च इंश्योरेंस देता है। विदेश यात्रा के दौरान अगर आपको मेडिकल इमरजेंसी हो जाती है, तो इलाज का भारी-भरकम खर्च इंश्योरेंस कवर करता है। 

क्‍या नहीं होता कवर?

ट्रेवल इंश्‍योरेंस में लंबे समय से चली आ रही बीमारी, अल्कोहल के सेवन से होने वाली बीमारी, एड्स, मेंटल डिसऑर्डर, प्रेगनेंसी, सिविल युद्ध से होने वाला नुकसान, स्‍पोर्टस खेलने के दौरान ऐक्‍सीडेंट पर आने वाला खर्च आदि की भरपाई नहीं की जाती है।

कितने कवर की जरूरत

इंश्योरेंस कंपनियां ट्रिप की अवधि, ट्रिप में जाने वाले मेंबर की संख्‍या और गंतव्य के आधार पर पॉलिसी की प्रीमियम लेती है। आमतौर पर, कंपनियां विदेश के लिए 15,000 से 50,00,000 डॉलर तक का कवर ऑफर करती है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट के अनुसार ट्रेवल इंश्योरेंस ट्रिप पर आने वाले कुल खर्च का 4 से 8 फीसदी होता है। 

बहुत बदलाव की संभावना नहीं 

कंपनियां ट्रेवल इंश्योरेंस पॉलिसी में मॉडरेट करने की बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं देती है। कंपनियां सिर्फ कॉरपोरेट क्लाइंट को ही इंश्योरेंस पॉलिसी को मॉडरेट कराने की सुविधा मुहैया कराती है। जबकि व्यक्तिगत स्तर पर लिए गए इंश्योरेंस के प्लान को आपकी जरूरत के अनुसार डिजाइन करने का विकल्प कम होता है। 

पॉलिसी कैंसिल करा सकते हैं या नहीं

पॉलिसी को लेने के बाद ट्रिप पर जाने से पहले इसको कैंसिल कराया जा सकता है। ट्रिप पर जाने के बाद पॉलिसी को कैंसिल नहीं कराया जा सकता है। पॉलिसी कैंसिल कराने पर कंपनी मामूली चार्ज की कटौती करती है। 

Latest Business News



[ad_2]
छुट्टियों में है घूमने का प्लान, ट्रैवल इंश्योरेंस लेना बिल्कुल नहीं भूलें, मिलते हैं ये फायदे – India TV Hindi

Ambala News: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तान्या अव्वल Latest Haryana News

Ambala News: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तान्या अव्वल Latest Haryana News

Taliban change tune towards heritage sites in Afghanistan Today World News

Taliban change tune towards heritage sites in Afghanistan Today World News