[ad_1]
अमेरिका में गिरफ्तार आतंकी हैप्पी पासिया को भारत लाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में जरूरी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंत्रालय से पत्राचार कर मांग की है कि पासिया को भारत ल

.
सूत्रों के मुताबिक, हैप्पी पासिया को भारत लाने के बाद सबसे पहले चंडीगढ़ लाया जाएगा। एनआईए की चंडीगढ़ यूनिट उसे अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू करेगी। पासिया का नाम सबसे पहले 10 सितंबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित कोठी में हुए ग्रेनेड हमले में सामने आया था। इस हमले की जिम्मेदारी उसने अमेरिका से फेसबुक पोस्ट डालकर खुद ली थी और दावा किया था कि यह हमला पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर किया गया था।
12 मामलों की जांच कर रही एनआईए
एनआईए की जांच में अब तक सामने आया है कि पिछले सात महीनों में पासिया के खिलाफ चंडीगढ़ और पंजाब में बम धमाकों से जुड़े कुल 12 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये सभी केस फिलहाल एनआईए के पास है और इनकी जांच चल रही है। इन मामलों में कई थानों और पुलिस चौकियों पर बम फेंकने जैसी घटनाएं शामिल हैं, जिनकी जिम्मेदारी भी पासिया ने सोशल मीडिया के जरिए ली थी।
एनआईए की जांच में यह भी सामने आया है कि वर्ष 2023 में हैप्पी पासिया ने सेक्टर-10 की उसी कोठी में रहने वाले पंजाब के एक पूर्व पुलिस अधिकारी की हत्या की साजिश भी रची थी। इसके लिए उसने कुछ युवकों को रेकी के लिए भेजा था, हालांकि वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सका।
अवैध रूप से रह रहा था अमेरिका

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कथित तौर पर भारत और अमेरिका में पुलिस स्टेशनों पर कई हमलों की योजना बनाने में शामिल था. एफबीआई सैक्रामेंटो ने स्थानीय और भारतीय भागीदारों के साथ समन्वय करके जांच की।
[ad_2]
भारत आते ही चंडीगढ़ लाया जाएगा आतंकी पासिया: सेक्टर-10 ग्रेनेड हमले की साजिश रची, एनआईए ने गृह मंत्रालय से मांगी कस्टडी, 12 मामलें एनआईए जांच – Chandigarh News